Jammu Kashmir Weather Rain And Strong Winds alert Jammu Municipal Corporation issued helpline numbers ANN
Jammu Kashmir Weather Update: मौसम विभाग की ओर से जम्मू में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते जम्मू नगर निगम ने आम जनता और अपने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम में आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए. सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं.
जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने सभी विभागीय अधिकारियों को जम्मू में भारी बारिश और तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए. उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सड़कों से गिरे हुए पेड़ों, खंभों और अन्य क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे या मलबे को तुरंत हटाने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को भी खास निर्देश दिए हैं.
‘जान-माल का कोई नुकसान न हो’
जम्मू नगर निगम के आयुक्त ने जोर देकर कहा, “इस अवधि के दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.” मौसम विभाग का अलर्ट विशेष रूप से जोन 1, 2 और 3 पर लागू होता है, जिसमें निगम सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा है और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों का समन्वय कर रहा है.
जम्मू नगर निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
इस दौरान नागरिकों की सहायता के लिए, जेएमसी ने आपातकालीन सहायता के लिए दो समर्पित हेल्पलाइन नंबर- 94697 48042, 94193 72824 जारी किए हैं. आम जनता को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहें और किसी भी आपात स्थिति या बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों की सूचना दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर दें.
जम्मू नगर निगम अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और सभी से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करता है. गौरतलब है कि जेएमसी टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया है, गिरे हुए पेड़ों और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की पहचान की है. ये टीमें शहर में सड़कों और गलियों में सफाई और बहाली के काम में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं.