JEE Mains Answer Key: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली:
JEE Mains April Final Answer Key: एनटीए ने जेईई मेन्स अप्रैल 2025 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद कल यानी 19 अप्रैल को रिजल्ट जारी करेगा.इससे पहले एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. जिस पर कई सवाल उठाए गए थे. हालांकि 17 अप्रैल को एनटीए ने आंसर-की जारी किया था लेकिन देर रात वापस भी ले लिया था.
JEE Mains April Final Answer Key Download link
JEE Mains April Final Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दर्ज करें.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद फाइनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आंसर-की डाउनलोड कर अपने नंबरों का मिलान करसकते हैं.
रिजल्ट के साथ जारी होगा कटऑफ
एनटीए फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद कट-ऑफ के साथ जेईई मेन 2025 परिणाम घोषित करेगा. जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ के साथ घोषित किया जाएगा. इस साल जेईई मेन 2025 दो राउंड में आयोजित किया जा रहा है – जनवरी और अप्रैल.