Weather Forecast Today 18 April 2025 delhi bihar rajasthan madhya pradesh heat wave alert aaj ka mausam rain alert
Weather Forecast 18 April 2025: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज (18 अप्रैल) के लिए ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का असर बना हुआ है. वहीं, हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. आइए, जानते हैं कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. हवा में नमी की मात्रा कम रहेगी, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी. मौसम विभाग ने दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
राजस्थान में आज के मौसम का हाल जानिए
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के पश्चिमी जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में आज लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से 3 से 8 डिग्री अधिक है. पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट रूप से लू का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 19 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और आंधी हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है.
40 के पार पहुंचा हरियाणा और पंजाब में तापमान
हरियाणा और पंजाब में आज लू की स्थिति बरकरार रहेगी. अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हिसार, रोहतक और अमृतसर जैसे क्षेत्रों में गर्म और शुष्क मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए सवाधानी बरतने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों जैसे चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर बना रहेगा. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन हालातों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. खासतौर पर शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में मौसम का असर अधिक देखने को मिल सकता है. इन इलाकों में तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है और तापमान सामान्य बना रह सकता है.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
आज मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी, जहां तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में गर्म और शुष्क मौसम रहेगा. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
जानिए छत्तीसगढ़ में आज के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में भी गर्मी का असर जारी रहेगा.
बिहार में बारिश की संभावना
आज 18 अप्रैल को बिहार में कुछ स्थानों पर तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं. पटना, गया और भागलपुर जैसे इलाकों में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार
गंगीय पश्चिम बंगाल में आज ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) के साथ बारिश हो सकती है. कोलकाता में मौसम आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा और अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
‘हमसे छीनने के लिए…’, वक्फ एक्ट को लेकर ओवैसी का सरकार पर बड़ा आरोप