News

Dawoodi bohra delegation meets PM Modi support new waqf amendment act for needy Muslims ann


Dawoodi Bohra Delegation Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (17 अप्रैल 2025) दिल्ली में दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस बैठक में समुदाय के नेताओं ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और इसे अपनी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रूप में देखा. उन्होंने पीएम के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया.

‘वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए बनाया गया कानून’

दाऊदी बोहरा समुदाय ने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उपयोग में पारदर्शिता लाने, भ्रष्टाचार रोकने, समाज के गरीब और जरूरतमंद मुस्लिमों, खासकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा और इनका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक जरूरतों के लिए होगा. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ एक शानदार बैठक हुई. हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की.”

वक्फ कानून में बदलाव जरूरी था- दाऊदी बोहरा

दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने पीएम मोदी से आगे कहा कि वक्फ कानून में बदलाव जरूरी था ताकि ऐसी समस्याओं का समाधान हो सके. वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार के विजन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 100 साल को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कई कठिन कानूनों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है.” दाऊदी बोहरा समुदाय के एक और सदस्य ने कहा कि उनका समुदाय 1923 से ही सरकार से वक्फ कानून में छूट की मांग करता आ रहा है.”

उन्होंने कहा, “नया वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के भीतर छोटे समूहों, जैसे दाऊदी बोहरा समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह छोटे समूहों के लिए बहुत बड़ा कदम है. यह भविष्य की दिशा में मजबूत कदम है. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं.”

ये भी पढ़ें : ‘पीड़ितों के साथ रहने के बजाय दंगाइयों की चिंता कर रहीं ममता बनर्जी’, बीजेपी का बंगाल सीएम पर निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *