News

S Jaishankar visit Gujarat said Indian government does not want to waste time discussing Pakistan ann


S. Jaishankar On Pakistan: पाकिस्तान को नाकाम देश घोषित कर चुके भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर से पड़ोसी (दुश्मन) देश पर कड़ा प्रहार किया है. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान पर चर्चा कर अपनी कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहती है.

गुजरात के खेड़ा में चारोतार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संवाद सत्र कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत बदल गया है. काश मैं कह पाता कि पाकिस्तान बदल गया है. दुर्भाग्य से वे कई मायनों में अपनी बुरी आदतों को जारी रखे हुए हैं. विदेश मंत्री से सवाल पूछा गया था कि एक समय था जब भारत में पाकिस्तान की बात होती रहती थी, लेकिन अब नहीं होती.

मुंबई आतंकी हमले को बताया टर्निंग पॉइंट
26/11 के मुंबई आतंकी हमले को एक महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइंट बताते हुए जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि यही वह समय था जब भारतीय जनता और सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि यह बहुत ज्यादा है. लोगों को लगा कि भारत एक पड़ोसी से इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं कर सकता. जयशंकर ने कहा कि उस वक्त की (यूपीए) सरकार ने मुंबई हमले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन 2014 के बाद (जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है) पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि अगर कोई आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब मिलेगा.

‘अमेरिका से डबल गेम खेलकर पाकिस्तान ने बहुत कुछ कमाया’
विदेश मंत्री ने कहा कि हम अर्थव्यवस्था, राजनीति और कूटनीति में आगे निकल गए, लेकिन पाकिस्तान ओल्ड प्ले बुक पर चल रहा था. अफगानिस्तान और तालिबान का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि अमेरिका से डबल गेम खेलते हुए पाकिस्तान ने बहुत कुछ कमाया, लेकिन अमेरिका के जाने के बाद पाकिस्तान का डबल गेम खत्म हो गया और उनके पाले हुए आतंकी आज उन्हें ही काट रहे हैं.

पाकिस्तान को कभी वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बता चुके जयशंकर ने कहा कि आज भारत में आईटी का मतलब इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी होता है जबकि पाकिस्तान में इंटरनेशनल टेररिज्म है.

ये भी पढ़ें:

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक में मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण मिलेगा या नहीं? अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *