आप भी दिल्ली में IPL मैच देखने जा रहे हैं? परेशनी से बचने के लिए पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं तो ये खबर जानना जरूरी है. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार (16 अप्रैल) को आईपीएल का मैच होना है. इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंलगवार (15 अप्रैल) को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन सड़कों पर शाम चार बजे के बाद जाने से बचें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि इस मैच में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेडियम के आस-पास की सड़कों, खासकर बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और राजघाट के पास रिंग रोड पर शाम चार बजे से रात 11:30 बजे के बीच जाने से बचें.</p>
<p style="text-align: justify;">एडवाइजरी में कहा गया है, "दर्शकों के आने के कारण आसपास के क्षेत्र में यातायात जाम होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास के मार्गों से बचें."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पार्किंग की सुविधा को लेकर क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही स्टेडियम के पास निर्धारित क्षेत्रों में केवल वैध पास वाले वाहनों को ही पार्क करने की अनुमति होगी. यातायात पुलिस ने दर्शकों को सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो के उपयोग की सलाह दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन रोड पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि स्टेडियम के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट (गेट नंबर चार) और आईटीओ (गेट नंबर तीन और चार) हैं और दोनों वॉयलेट लाइन पर स्थित हैं. शाम चार बजे से रात 11:30 बजे के बीच बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट तक रिंग रोड पर किसी भी भारी वाहन और बस को जाने की अनुमति नहीं होगी.</p>
Source link