News

Bengaluru Airport no hindi on Display Board social media users reacted more details


Bengaluru Kempegowda Airport Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप इस समय तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स का दावा है कि केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने सभी साइनबोर्ड से हिंदी भाषा हटा दी है और अब वहां केवल कन्नड़ और अंग्रेज़ी में ही जानकारी दी जा रही है. हालांकि, अब इस विवाद पर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह वीडियो पिछले हफ्ते एक एक्स यूजर ने शेयर किया था. वीडियो में केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट (KIA) की एक डिजिटल स्क्रीन दिखाई गई थी, जिसमें उड़ान संख्या, ट्रैवल शेड्यूल और गेट नंबर की जानकारी केवल कन्नड़ और अंग्रेजी में दी गई थी.

वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा था, “आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल पर एक अजीब बात देखने को मिली. यहां उड़ानों की जानकारी देने वाले सभी डिजिटल बोर्ड सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में हैं. न तो हिंदी है और न ही कोई अन्य भाषा.” इसके बाद यूजर ने एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के कई और वीडियो भी शेयर किए, जिनमें उड़ानों से जुड़ी सारी जानकारियां सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में दिखाई दे रही थीं.

बीआईएएल ने दी सफाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *