Bengaluru Airport no hindi on Display Board social media users reacted more details
Bengaluru Kempegowda Airport Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप इस समय तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स का दावा है कि केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने सभी साइनबोर्ड से हिंदी भाषा हटा दी है और अब वहां केवल कन्नड़ और अंग्रेज़ी में ही जानकारी दी जा रही है. हालांकि, अब इस विवाद पर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह वीडियो पिछले हफ्ते एक एक्स यूजर ने शेयर किया था. वीडियो में केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट (KIA) की एक डिजिटल स्क्रीन दिखाई गई थी, जिसमें उड़ान संख्या, ट्रैवल शेड्यूल और गेट नंबर की जानकारी केवल कन्नड़ और अंग्रेजी में दी गई थी.
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा था, “आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल पर एक अजीब बात देखने को मिली. यहां उड़ानों की जानकारी देने वाले सभी डिजिटल बोर्ड सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में हैं. न तो हिंदी है और न ही कोई अन्य भाषा.” इसके बाद यूजर ने एयरपोर्ट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के कई और वीडियो भी शेयर किए, जिनमें उड़ानों से जुड़ी सारी जानकारियां सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में दिखाई दे रही थीं.
ಇಂದು ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಕೆಂಪೆಗೌಡ ಅಂತಾರಾಷ್ಟ್ರೀಯ ವಿಮಾನ ನಿಲ್ದಾಣದ T1 terminal ನಲ್ಲಿ ಒಂದು ಅಚ್ಚರಿ ಕಾದಿತ್ತು 😃
ಎಲ್ಲಾ Digital ಬೋರ್ಡುಗಳಲ್ಲಿ ವಿಮಾನಗಳ ಹಾರಾಟದ ಮಾಹಿತಿ, ವಿಮಾನಗಳ ಬರುವ ಮತ್ತು ಹೊರಡುವ ವೇಳಪಟ್ಟಿ ಮತ್ತಿತರ ಮಾಹಿತಿಗಳು ಬರೀ English ಹಾಗು ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿತ್ತು ! ✨✈️#TwoLanguagePolicy@BLRAirport pic.twitter.com/FbaJhX5O7r
— ಗೌತಮ್ ಗಣೇಶ್ | Goutham Ganesh (@gouthamganeshmh) April 12, 2025
बीआईएएल ने दी सफाई
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट वायरल होने के बाद एयरपोर्ट का संचालन करने वाले बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि साइनबोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही यात्रियों की मदद के लिए डिजिटल स्क्रीन पर अंग्रेजी और कन्नड़ दिखाना पहले से तय है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीआईएएल के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि पूरे टर्मिनल में रास्ता बताने वाले साइनबोर्ड अंग्रेजी, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित किए गए हैं. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों के बीच हिंदी और बहु-भाषाओं को लेकर बहस छिड़ गई है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने हिंदी भाषा के इस्तेमाल को लेकर अपनी बात रखी है. एक यूजर ने लिखा, “अगर आप राष्ट्रीय भाषा भी नहीं दिखा रहे हैं तो इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं कहा जाना चाहिए. बेंगलुरु अपनी कब्र खुद खोद रहा है.” एक और यूजर ने लिखा, “उन्हें हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल करना चाहिए.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “पता नहीं ऐसा क्यों किया जा रहा है.”
It shouldn’t be called international airport then, if you are not even showing the National language.
Bangalore digging its own grave
— Bharat Bansal (@theBharatGPT) April 14, 2025
They love language of British invaders, occupiers and colonial masters but not of their ancestors and their own country. Hindi is the only language that is spoken the most across India. Let these Kannada activists go to North and try to speak in their language. Shameless guys!
— The Leo (@TheForcesGuy) April 15, 2025
Good move. Should do this to all the signage in the airport and railway stations of Karnataka.
— Aniruddha Vasudeva (@VasudevaAnirudh) April 12, 2025
ये भी पढ़ें-