Fashion

RLD Chief Jayant Chaudhary Wife Charu Chaudhary May Be Contest Lok Sabha Election Mathura Seat | UP Politics: RLD मुखिया जयंत चौधरी की पत्नी चारू इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, जानें


Charu Chaudhary News: उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक इस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकदल को लेकर हर रोज नई खबर सामने आती रहती हैं, इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अभी से अपना सियासी दांव खेलना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव 2014 के जरिए चौधरी परिवार की बहू चारू चौधरी भी राजनीति में एंट्री कर सकती है. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी अपनी पत्नी चारू चौधरी की ब्रज क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं और वह मथुरा, फतेहपुर सीकरी और हाथरस में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.

रालोद मथुरा और फतेहपुर लोकसभा सीट से अधिक हाथरस सीट को सुरक्षित मानती है, क्योंकि इस सीट पर साल 2009 में रालोद की सारिक बघेल ने चुनाव जीता था. हालांकि चर्चा ये है कि चारू चौधरी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. साल 2009 के चुनाव में रालोद प्रमुख जंयत चौधरी ने भी इस सीट पर अपनी जीत हासिल की थी, जयंत चौधरी ने 2009 चुनाव में बसपा के श्याम सुंदर शर्मा को हराया था. अब जंयत चौधरी मथुरा से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. वहीं रालोद के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ब्रजेश चाहर ने कहा है कि टिकट किसको मिलेगी ये तो हाईकमान तय करेगा लेकिन रालोद कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं.

क्या है मथुरा का समीकरण

इस समय मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की हेमा मालिनी सांसद हैं और उन्होंने पिछले दो चुनावों से लगातार जीत दर्ज की है. जहां साल 2019 के चुनाव में हेमा मालिनी ने रालोद के  कुँवर नरेन्द्र सिंह को हराया था तो वहीं साल 2014 के चुनाव में रालोद मुखिया जयंत चौधरी को हराया था. इस समय मथुरा की पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, ऐसे में रालोद को बीजेपी को टक्कर देना काफी मुश्किल होगा. हालांकि बीजेपी के खिलाफ पिछले दो चुनाव में रालोद उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे हैं. 

कौन हैं चारू चौधरी

चारू और जयंत चौधरी ने साल 2003 में शादी की थी और चारू चौधरी पेश से फैशन डिजाइनर हैं. चारू ने उच्च शिक्षा जेपीडीसी दिल्ली से प्राप्त की है और उन्होंने जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका से भी पढ़ाई की है. इसके साथ ही चारू शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखती हैं.

UP Politics: अखिलेश यादव से मिले ओम प्रकाश राजभर, तीन दिनों में दूसरी मुलाकात, फिर दिखी पुरानी कैमिस्ट्री, क्या हैं संकेत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *