News

Bengal anti Waqf Protests minister Firhad Hakim claims people migrating within Bengal not abandoning state


Bengal anti-Waqf Protests: पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने वक्फ कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच सोमवार (14 अप्रैल 2025) को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा से प्रभावित इलाकों से जा रहे हैं, वे राज्य छोड़ नहीं रहे बल्कि “बंगाल के भीतर ही पलायन” कर रहे हैं.

हकीम ने दावा किया कि प्रशासन हालात को सामान्य बनाने में पूरी कोशिश कर रहा है और पुलिस दोषियों पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, “लोग बंगाल के अंदर ही सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर काम कर रहा है.”

भाजपा का आरोप- 400 हिंदू छोड़ चुके हैं घर
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की “तुष्टिकरण की राजनीति” ने कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में 400 से ज्यादा हिंदुओं को हिंसा के डर से अपने घर छोड़ने पड़े. लोग गंगा पार कर मालदा के गांवों में शरण ले रहे हैं.

हाई कोर्ट ने भी उठाए सवाल
कलकत्ता हाईकोर्ट की एक विशेष बेंच ने माना कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की कोशिशें नाकाफी थीं. कोर्ट की यह टिप्पणी शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद आई, जिसमें वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया था.

स्कूलों और सड़कों पर दिका हिंसा का असर
मुर्शिदाबाद में पुलिस वैन में आग लगाई गई, सड़कों पर अवरोध खड़े किए गए और पत्थरबाज़ी हुई. इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. इसी बीच, भाजपा ने एसएससी घोटाले और शिक्षा और नौकरी के मुद्दों को लेकर कोलकाता में रैली निकाली.

बीएसएफ और सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा
बीएसएफ के एडीजी रवि कुमार गांधी ने बताया कि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर तनावपूर्ण इलाकों में निगरानी रख रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली में पेड़ों की कटाई के मामले पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को करेगा सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *