Fashion

Gurugram man called an online call girl but robbers looted him police arrested six suspects ANN


Gurugram Crime News: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन नंबर सर्च कर कॉल गर्ल बुलवाना भारी पड़ गया. कॉल गर्ल के रूप में कुछ लुटेरे आए और उसे गाड़ी में बैठाकर मारपीट कर लूट लिया. पीड़ित ने जब पुलिस को आपबीती बताई तो पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में दो महिलाओं सहित छह आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक कल एक व्यक्ति ने चकरपुर चौकी पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसने एक होटल में कमरा लिया था. रात को उसने ऑनलाइन एक नंबर ढूंढकर कॉल गर्ल को बुलाया था. कुछ देर बाद उसके होटल के पास एक कार आई जिसमें वह बैठ गया. कार में बैठे लोग उससे रुपयों की मांग करने लगे. मना करने पर उन्होंने मारपीट की और इसका मोबाइल लेकर करीब 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. 

पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो पीड़ित व्यक्ति ने आपबीती पुलिस को बताई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में अपराध शाखा सेक्टर-43 को शामिल किया जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर-39 से दो महिलाओं सहित 6 आरोपियों को काबू कर लिया. आरोपियों की पहचान उत्तराखंड की रहने वाली मुस्कान, एटा उत्तर प्रदेश की रहने वाली ललिता, गंगानगर राजस्थान निवासी सौरभ अरोड़ा, सीकर राजस्थान निवासी प्रदीप मीणा, अलवर निवासी सोनू चौधरी व जय प्रकाश शर्मा के रूप में हुई. 

प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ लूट करने के संबंध में पहले भी एक मामला दर्ज है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई कार व एक चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: एक कांग्रेस समर्थक से लगा ली थी शर्त, PM मोदी के हाथों जूते पहनने वाले रामपाल कश्यप का खुलासा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *