Fashion

Delhi Congress Devendra Yadav accused BJP and RSS of weakening Constitution on Ambedkar Jayanti ANN


Delhi Congress: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आज दिल्ली कांग्रेस ने उन्हें याद करते हुए बड़ा संदेश दिया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजीव भवन में बाबा साहेब को पुष्पांजलि दी और कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा लड़ती रहेगी. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने और दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

बाबा साहेब के आदर्शों पर कांग्रेस की राह

देवेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए जिंदगी भर संघर्ष किया. उन्होंने संविधान बनाकर हर वर्ग को बराबरी का हक दिया, ताकि कोई भेदभाव न झेले. बाबा साहेब का मानना था कि शिक्षा से ही लोग मुख्यधारा में आ सकते हैं और उन्होंने इसके लिए कई रास्ते खोले. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस इन आदर्शों को जिंदा रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस नेता ने मौजूदा दिल्ली और केंद्र की राजनीति को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी और आरएसएस पर आरक्षण खत्म करने और दलित-पिछड़े वर्गों के हक छीनने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल करके विपक्ष को दबाया जा रहा है. उन्होंने इसे आरएसएस का “खतरनाक एजेंडा” बताया. 

यादव ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के इन “नापाक इरादों” को कभी कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के हक के लिए बड़ा संकल्प लिया गया. उन्होंने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार का उदाहरण दिया, जहां पिछड़ों को शिक्षा और नौकरी में 42% आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. 

यादव ने राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि ये मांग इसलिए है ताकि समाज के हाशिए पर रहने वाले लोग बराबरी का मौका पा सकें. बाबा साहेब का सपना था कि हर इंसान को सम्मान और तरक्की का हक मिले, और कांग्रेस उसी रास्ते पर चल रही है. 

आप और BJP की तकरार में कांग्रेस पार्टी बना रही है रास्ता

दिल्ली की सियासत में ये बयान काफी अहम है. एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच तकरार चल रही है, वहीं कांग्रेस इस मौके पर बाबा साहेब के मुद्दे को लेकर दलित और पिछड़े वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. AAP पर पहले भी दलित योजनाओं को लागू न करने के आरोप लग चुके हैं, और अब कांग्रेस बीजेपी को संविधान विरोधी बताकर दिल्ली में नया सियासी माहौल बनाने की कोशिश में है. 

बाबा साहेब की जयंती पर दिल्ली में कई लोग उनके योगदान को याद कर रहे हैं. कांग्रेस का ये बयान उन लोगों को छू सकता है, जो मानते हैं कि संविधान और आरक्षण को बचाने की जरूरत है. लेकिन बीजेपी इसका जवाब अपने तरीके से दे सकती है, क्योंकि वो भी बाबा साहेब के नाम पर कई योजनाएं चलाने का दावा करती है. 

देवेंद्र यादव का ये बयान दिल्ली की राजनीति में एक नई बहस छेड़ सकता है. बाबा साहेब के आदर्श आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. सवाल ये है कि क्या दिल्ली के लोग कांग्रेस के इस संकल्प के साथ जुड़ेंगे, या बीजेपी और AAP इसका जवाब अपने ढंग से देंगे? 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *