Fashion

mehul choksi pnb arrested in Belgium his residence at Gokul Apartments in Malabar Hill


कभी एक समय था तब हीरे के कारोबारी मेहुल चोकसी की इस कारोबार में तूती बोलती थी. लेकिन लालच ने उसे डुबा दिया. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाघड़ी मामले में भगोड़े चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. अब उसके मुंबई के मालाबार हिल्स स्थित घर की तस्वीरें सामने आई हैं. उसके घर के बाहर कई नोटिस चिपके हुए हैं. कागजों का अंबार लगा है जिसमें कई बिल शामिल हैं. 

‘हर महीने का मेंटनेंस चार्ज 75 हजार रुपये’

इस प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच कर लिया था. सोसाइटी के एक सदस्य ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “सात सालों का मेंटनेंस बाकी है. हर महीने का चार्ज 25 हजार है. तीन यूनिट 9th फ्लोर, 10th फ्लोर और 11th फ्लोर हैं. 11th फ्लोर पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है. हर महीने का मेंटनेंस 75 हजार का है.”

‘बड़े-बड़े पेड़ उगने लगे हैं’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आज की तारीख में बिना इंट्रेस्ट के 60 लाख रुपये का बकाया बनता है. रिपेयरिंग का 95 लाख रुपये बकाया है. इतने सारे अमाउंट को जोड़कर हर साल अगर 18 फीसदी ब्याज लगाया जाए तो 2.75 करोड़ से 3.25 करोड़ रुपये होते हैं. बड़े बड़े पेड़ दस-दस फीट के उगने लगे हैं जिससे बाकी के फ्लोर में दिक्कतें आने लगी हैं.” 

चोकसी के वकील ने क्या कहा?

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल पता चला कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में है. साल 2018 में वह भारत छोड़ने के बाद एंटीगुआ में रह रहा था और वहां की ही नागरिकता ले ली. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने पुष्टि की कि उनके क्लाइंट को बेल्जियम की अथॉरटी ने शनिवार (12 अप्रैल) को अपनी कस्टडी में ले लिया. वकील ने बताया कि वह बहुत बीमार हैं और कैंसर का इलाज करा रहे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *