Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu sent 70 teachers for an educational tour to Singapore ANN | CM सुक्खू ने 70 टीचर्स को सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया रवाना, बोले
Himachal Teachers Singapore Tour: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज प्रदेश सचिवालय से 70 शिक्षकों के दल को समग्र शिक्षा के तहत सिंगापुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया. मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि बीते दो वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिड डे मील के तहत बच्चों को पुराना खाना मिल रहा है इसमें सुधार किया जाएगा.साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए भी कड़वे फैसले लेने की बात कही है.
आज प्रदेश के 70 शिक्षकों को सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा पर रवाना किया।
भ्रमण से ज्ञानार्जन होता है और अनुभव बढ़ता है। शिक्षकों को विश्व-स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश सरकार ने सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसिपल्स अकादमी के साथ ऐतिहासिक करार किया है।
हमारी सरकार शिक्षकों के… pic.twitter.com/8uCFMPQPuG
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) April 13, 2025
बच्चों के खाने के लिए की जा रही है SOP तैयार’
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान सरकार ने पिछले 2 सालों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. पूर्व बीजेपी सरकार ने हजारों स्कूल खोले लेकिन उनमें शिक्षक और बच्चे नहीं है. सरकार गुणात्मक शिक्षा सुधार के लिए काम कर रही है. प्रदेश में मिड डे मील के तहत बच्चों को पुराना खाना मिल रहा है इसमें सुधार की शुरुआत राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के साथ की जाएगी. बच्चों के खाने के लिए SOP तैयार की जा रही है.
‘सरकार डुग्गर और बैरासोल प्रोजेक्ट को टेकओवर करने जा रही है’
वहीं प्रदेश में आर्थिक सुधार को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़वे फैसले लिए जा रहे हैं हालांकि इनका स्वाद आंवले की तरह बाद में मीठा लगेगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन भर के लिए हिमाचल अपने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनियों को नहीं दे सकता. सरकार डुग्गर और बैरासोल प्रोजेक्ट को टेकओवर करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी के बीच पहाड़ों का रुख करने लगे पर्यटक, शिमला में 80 फीसदी होटल बुक