News

कर्नाटक: 5 साल की मासूम का किडनैप-मर्डर करने के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर


Karnataka Police Encounter: कर्नाटक के हुबली में पांच साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार (13 अप्रैल, 2025) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और मुठभेड़ में मारा गया. आरोपी की पहचान 35 साल के रितेश कुमार के रूप में हुई, जो बिहार के पटना का रहने वाला था. आरोपी पर कथित तौर पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप था. 

इससे पहले दिन में पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. अशोक नगर पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और बच्ची के लिए न्याय की मांग की. इसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई गई. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और आखिरकार वो एनकाउंटर में मारा गया.

पुलिस ने क्या बताया?

कमिश्नर कुमार ने कहा, “आज सुबह विजयनगर इलाके में अशोक नगर की सीमा के अंदर लड़की का शव एक खाली पड़े शेड में मिला. हमने आरोपी की पहचान रितेश कुमार के रूप में की है. उसने भागने की कोशिश की, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया, हमारे अधिकारियों पर हमला किया और पत्थरबाजी की.”

हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार के मुताबिक, लड़की की मां उसी इलाके के आस-पास के घरों में काम करते समय अपने साथ ले गई थी. एक अनजान शख्स बच्ची को एक घर से उठा ले गया. काफी खोजबीन के बाद वह घर के ठीक सामने स्थित टिन की छत वाले खाली पड़े शेड के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिली, जहां उसे आखिरी बार देखा गया था. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. 

बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबरों पर पुलिस ने क्या कहा?

बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की खबरें सामने आई हैं, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने कहा, “अभी तक कोई जानकारी नहीं है. मौत का कारण और किसी तरह का हमला हुआ था या नहीं, यह सब मेडिकल जांच के बाद पता चलेगा. पोस्टमार्टम से मौत के कारण का पता चलने की उम्मीद है और यह भी पता चलेगा कि क्या यौन उत्पीड़न हुआ या नहीं.”

ये भी पढ़ें: का सोचत हो, जिंदगी भर जेल में ही रहीं ए, मार के… बेटे असद की मौत के बाद अतीक ने किसे दी थी खुली धमकी?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *