News

Shanti Swarup Bhatnagar Award For Best Science Talent Is On Hold From Two Years


Shanti Swarup Bhatnagar Award: विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को हर साल शांति स्वरूप भटनागर अवॉर्ड दिया जाता है. हालांकि, दो सालों से अवॉर्ड की घोषणा नहीं की गई और इस बार भी इसके आसार कम नजर आ रहे हैं. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के फाउंडेशन डे पर इसकी घोषणा की जाती है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई हलचल नहीं है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अवॉर्ड में हो रही देरी के सवाल पर सीएसआईआर के प्रवक्ता ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. वहीं, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि विज्ञान क्षेत्र के लिए अवॉर्ड की नई संरचना की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया कि शांति स्वरूप  भटनागर अवॉर्ड पर रोक लगाने की क्या जरूरत पड़ी तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

लिस्ट तैयार करने के बाद भी नहीं की गई घोषणा
26 सितंबर को सीएसआईआर फाउंडेशन डे मनाता है और इसी दिन अवॉर्ड की घोषणा की जाती है. पिछले साल 2017 से 2021 के दौरान विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान देने वालों की लिस्ट तैयार की गई, लेकिन सीएसआईआर की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई. एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने विज्ञान मंत्रालयों और विभागों की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों को तर्कसंगत बनाने के प्रयासों के तहत भटनागर अवॉर्ड पर रोक लगाने का फैसला किया है.

हर साल 7 कैटेगरी में दिया जाता है अवॉर्ड
भटनागर अवॉर्ड हर साल 7 कैटेगरी के लिए दिया जाता है, जिसके लिए 500-600 नामांकन आते हैं. सीएसआईआर और प्रख्यात वैज्ञानिक मिलकर फाइनल लिस्ट तैयार करते हैं. सीएसआईआर के पहले निदेशक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर अवॉर्ड का नाम रखा गया है और विज्ञान के सात क्षेत्र फिजिक्स, बायोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, मेडिसिनस, केमिस्ट्री और अर्थ साइंस के लिए यह अवॉर्ड दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:
‘कांग्रेस सपने दिखाती थी, बीजेपी साकार करती है’, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *