Fashion

Akash Anand Emotional appeal to Mayawati Said Forgive all my mistakes and give Another Chance


Akash Anand Appeal to Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. उन्होंने मायावती से अपनी गलतियों को माफ करने की अपील की है और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह उन्हें पार्टी में एक बार फिर से मौका दें.

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री और लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद बहन कुमारी मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.”

आकाश आनंद ने लिखा-“यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है. और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा. और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा. तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा.

सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें

आकाश आनंद ने कहा कि बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. इसके साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.

3 मार्च 2025 को निष्कासित हुए थे आकाश आनंद

मायावती ने आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से 3 मार्च 2025 को निष्कासित किया था. यह निर्णय आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहने और पार्टी हितों को नजरअंदाज करने के कारण लिया गया.

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस-सपा और TMC पर भी जमकर बरसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *