Fashion

Bihar Former Education Minister Brishan Patel may join Prashant Kishor Jan Suraj Party


Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के साथ-साथ चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर भी पूरी तरह चुनावी मोड में हैं. हाल ही में उन्होंने पटना के गांधी मैदान में जनसुराज की एक रैली का आयोजन किया था, जिसे बदलाव रैली नाम दिया गया. हालंकि ये रैली बहुत सफल नहीं रही. अब पीके से जुड़ी नई खबर ये है कि नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल भी उनके साथ आ गए हैं.

जन सुराज पार्टी में नजर आएंगे वृषण पटेल! 

नीतीश कुमार की पार्टी को छोड़कर मांझी की हम पार्टी और उसके बाद आरजेडी ज्वाइन करने वाले वृषण पटेल अब जन सुराज से जुड़ गए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दिया था. अब उनके पीके के साथ देखा गया है. सूत्रों के अनुसार वो जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं. हालांकि अभी ना ही जन सुराज और ना ही वृषण पटेल की ओर से इस तरह की कोई जानकारी दी गई है, लेकिन प्रशांत किशोर के साथ वृषण पटेल की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है. 

बिहार की जनता के लिए नया विकल्प

अब सवाल ये है कि क्या नीतीश कुमार के घोर विरोधी बन चुके प्रशांत किशोर जेडीयू के पुराने नेताओं को भी अपने साथ लाने की कोशिश में लगे हैं. वैसे तो पीके हर सभा में ये कहते नजर आते हैं कि वो बिहार की जनता को नया विकल्प देना चाहते हैं. वो बिहार की जनता के भविष्य और नौजवानों का विकास चाहते हैं. पलायन रोकने और नौकरी देने की बात करते हैं, जिस मुद्दे पर नीतीश सरकार सबसे ज्यादा जवाबदेह है. इन सब के बावजूद जनता का वो समर्थन आज भी उन्हें नहीं दिखता, जिसकी उम्मीद पीके कर रहे थे. उपचुनाव से लेकर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भी वो टिक नहीं पाए, लेकिन उम्मीद उनकी अभी भी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि मेन टारगेट तो बिहार विधानसभा चुनाव है. 

ये भी पढ़ें: बेतिया में थानेदार की दबंगई कैमरे में हुई कैद, जांच के दौरान व्यक्ति पर बरसाए लात-घूसे, वायरल हुआ वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *