Sports

NDTV INDIA का नया शो ‘इंटर स्टेट गैंगस्टर’, आज बात झारखंड के ‘लॉरेंस बिश्नोई’ अमन साहू की


Inter State Gangster: आपके पंसदीदा न्यूज चैनल NDTV INDIA पर आज 12 अप्रैल से एक नया शो शुरू हो गया है. शो का नाम है ‘इंटर स्टेट गैंगस्टर’. जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि इस शो में गैंगस्टरों पर बात की जा रही है. गैंगस्टर भी ऐसे-वैसे नहीं, गैंगस्टर वो जिनकी तूती केवल एक इलाके या कुछ जिलों में नहीं बल्कि कई राज्यों में बोलती हो. NDTV INDIA के इस शो का पहला प्रोग्राम आज रात 10.27 बजे से ऑन एयर हुआ. NDTV के इस थ्रिलर शो में अपराधियों के गढ़ में जाकर उनकी कुंडली खोली जा रही है. उनके नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है. सफेदपोश लोगों से उनके नेक्सस का भी लिंक तलाशा जा रहा है. 

अपराधियों के रिश्तेदारों और परिचितों से होगी बात

एनडीटीवी के इस खास शो में गैंगस्टरों के अंतराराष्ट्रीय जड़ों को खंगाला जा रहा है. और खास बात ये होगी कि शो में अपराधियों के रिश्तेदारों और जानने वालों से सीधे सवाल किए जा रहे हैं. गैंगस्टर्स के उन पहलुओं को भी कुरेदा जा रहा है जिसमें उसके इंसान से हैवान होने की कहानी छिपी है. 

स्क्रू ड्राइवर से खेलने वाला अमन एके-47 से खेलने लगा

इंटर-स्टेट गैंगस्टर के पहले एपिसोड में आज बात हुई झारखंड के ‘लॉरेंस बिश्वोई’ अमन साहू की. इस शो में हमने आपको बताया कि एक छोटे कारोबारी का साधारण बेटा खूंखार गैंगस्टर कैसे बना? पड़ताल इसकी भी हुई कि जिसके हाथ में स्क्रू ड्राइवर रहता था उसने AK-47 तक पहुंचने की यात्रा कैसे की.

अमन साहू के नाम से कांपते थे कोयलाचंल के कारोबारी

इस अपराधी में ऐसा क्या था कि झारखंड के काले हीरे (कोयला) के कारोबारी कांपते थे. झारखंड का कुख्यात डॉन अमन साहू राजधानी रांची से महज कुछ किलोमीटर दूर मतबे गांव में रहता था. बचपन में वो नक्सलियों के संपर्क में आया. कई बार झारखंड के बीहड़ों में भी भटका. और यहीं से इसके अपराधी बनने की कहानी शुरू हुई. 

जेल से ही बिश्नोई के संपर्क में आया था अमन साहू

जैसे-जैसे इसका दबदबा बढ़ता गया. उसने अपना गैंग बनाना शुरू किया. और रातों रात एक मामूली लड़के से डॉन बनने का सफर तय किया. अमन साहू जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में भी आया. लॉरेंस उसे हथियार देता था और बदले में अमन उसे सस्ते सुपारी किलर देता था.

Latest and Breaking News on NDTV

अमन साहू की मां ने बताया कैसे वो अपराध की दुनिया में आया

अमन के जुर्म की दुनिया में पहला कदम रखने की कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं थी. लेकिन मां ने अंदाजा लगाकर बताया कि सबकुछ रांची से महज कुछ किलोमीटर दूर पतरातू से शुरू हुआ. ये ऐसा नाजुक मोड़ था जिसकी दहलीज पर खड़े होकर अमन ने जुर्म के दरवाज़े पर दस्तक दे दी. अमन की मां की नजर में उसका बेटा मासूम था लेकिन पुलिस की नजर में एक खतरनाक अपराधी.

Latest and Breaking News on NDTV

सिंगापुर से अजरबैजान तक जुड़े थे अमन साहू के तार

अमन के तार सिंगापुर से लेकर अजरबैजान तक जुड़े थे. पुलिस उसके नेटवर्क से इतना डरती थी कि बार-बार उसका जेल से ट्रांसफर करती थी. अमन को सोशल मीडिया में छाने का अजब शौक था. लॉरेंस गैंग की तर्ज पर वो भी हर अफराध का अपडेट सोशल मीडिया पर देता था. सोशल मीडिया के जरिए ही कारोबारियों को धमकी देता था, पैसे नहीं मिलने पर हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देता था.

जब पुलिस ज्यादा सख्त होती थी तो अमन साहू का गैंग खाकी वर्दी पर हमले करता था. अमन साहू से जेलर भी कांपते थे.  

गैंगस्टर के अपराध का सूर्यास्त कब और कैसे हुआ

एक मामूली फोन रिपेयर करने वाला लड़का टेक सैवी कैसे बना? उसने वर्चुअल वर्ल्ड में कब एंट्री ली? इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स करने वाले इस गैंगस्टर के अपराध का सूर्यास्त कब और कैसे हुआ. इन सब सवालों का जवाब इस खास शो में दिखाया गया.  NDTV का क्राइम थ्रिलर शो ‘इंटर स्टेट-गैंगस्टर’ हर शनिवार रात 10.27 बजे और रविवार रात 11 बजे दिखाया जाएगा. अगले सप्ताह में जानेंगे किसी दूसरे गैंगस्टर के बारे में.

यह भी पढ़ें – Aman Sahu Profile: 29 साल का लड़का कैसे बना कोयलांचल का ‘क्राइम किंग’, कहानी अमन साहू की






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *