Lok Sabha Elections 2024 In India Jharkhand Congress President Avinash Pandey Said Committees Will Be Announced In 15 Days
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को अब बमुश्किल 6-7 महीने ही बचे हैं. 2024 के चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इसपर सबकी नजर है. मोदी सरकार जहां तीसरी बार सत्ता में आने का दावा कर चुकी है, जबकि विपक्षी पार्टियों के मेल से बना I.N.D.I.A गठबंधन भी जीत का सपना देख रहा है. इस नए गठबंधन में विशेषकर कांग्रेस जो 10 साल से सत्ता से बाहर है उसके लिए ये लड़ाई और खास है. ऐसे में झारखंड में कांग्रेस जीत के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि, झारखंड में कांग्रेस की जो कमेटियां बची हैं, वह 15 दिन के अंदर गठित कर दी जाएगी.
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथ स्तर पर कांग्रेसजनों की टीम तैयार की जाएगी, जो सरकार की उपलब्धियों, कांग्रेस की विचारधारा, भारत जोड़ो का संदेश जनता तक पहुंचाएगी. दरअसल, अविनाश पांडेय बुधवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल, सुखदेव भगत, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, भीम कुमार व संजय लाल पासवान उपस्थित थे. कांग्रेस भवन में बुधवार को हुई बैठक में अविनाश पांडेय ने कहा कि, विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर हमारी कोर कमेटी मंडल व पंचायत कमेटी के माध्यम से जनता के बीच जायेगी.
‘बीजेपी बिगाड़ रही आपसी सौहार्द्र’
युवा कांग्रेस समेत अग्रणी संगठन में 15-20 साल से काम करने वालों अलग से काम में लगाया जाएगा. अविनाश पांडेय ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की झारखंड में पब्लिक मीटिंग का प्रस्ताव रखा गया है. इस प्रस्ताव को अब उनके सामने रखा जायेगा, ताकि जितना जल्दी हो सके चुनावी रैलियां और संगठन के कार्यकर्ताओं से उनकी भेंट के लिए सहमति ली जा सके. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि 2024 में राज्य के अधिक से अधिक सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. बीजेपी जिस तरह से पूरे देश में आपसी सौहार्द्र को बांटने का काम कर रही है, उसे पूरा देश देख रहा है.
आम जनता के बीच जाएगी कांग्रेस
एक तो पहले से ही बेरोजगारी, महंगाई से देश परेशान है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गयी है. एक बार फिर से राहुल गांधी जनता की समस्याओं को लोकसभा में रखने लगे. बीजेपी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए षड्यंत्र रच डाला, लेकिन इसमें बीजेपी कामयाब नहीं हो सकी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए है. संगठन के लोग आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान, भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ कार्यक्रम के तहत कर रहे हैं. कांग्रेस की विचारधारा व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी आम जनता को रूबरू करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Dumri Bypolls: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, जानें- कब आएगा रिजल्ट?