Fashion

Captain Ajay Singh Yadav on Congress President Mallikarjun Kharge over Anil Jaihind Appointed as chairman AICC OBC Dept


Ajay Singh Yadav On Mallikarjun Kharge: कांग्रेस ने गुरुवार को संगठन में बदलाव करते हुए कैप्टन अजय सिंह यादव (रिटायर्ड) की जगह अनिल जयहिंद को कांग्रेस के OBC विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अब इसे लेकर अजय सिंह यादव भड़के हुए नजर आ रहे हैं. 

कैप्टन अजय सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ”मुझे कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी औपचारिकता के अध्यक्ष पद से हटा दिया है. यह मुझे अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा रची गई साजिश है. मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, क्योंकि मैंने पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राहुल गांधी जी के निजी सचिव श्री कौशल विद्यार्थी ने मुझसे मेरा इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था. नवीन जाहिंद के नेतृत्व में एक समानांतर ओबीसी एनजीओ को सेमिनार आयोजित करने के लिए महत्व दिया जा रहा था, इसलिए मुझे अपने पद से हटाए जाने पर कोई आश्चर्य नहीं है.”

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल को भी टैग किया. इसके साथ ही अजय सिंह यादव ने ये भी कहा कि जल्द ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से बात रखेंगे.

कांग्रेस के OBC विभाग के अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर भड़के कैप्टन अजय सिंह यादव, 'मुझे आश्चर्य...

कैप्टन अजय यादव ने ज्योतिबा फुले का भी किया जिक्र

इसके साथ ही कैप्टन अजय यादव ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ”11 अप्रैल, 1827 को पुणे में जन्मे महात्मा फुले ने अपना पूरा जीवन गरीबों, महिलाओं, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान में लगा दिया. महात्मा फुले ने 19वीं सदी में भारतीय समाज में व्याप्त बुराइयों खिलाफ आवाज उठाई. उस समय समाज में उच्च वर्ग का वर्चस्व था. ज्योतिबा फुले निम्न जाति से आते थे. लड़कियों की शिक्षा की कल्पना उस दौर में असंभव मानी जाती थी लेकिन ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर तमाम चुनौतियों के बावजूद इसे संभव बनाया.

उन्होंने आगे लिखा, ”वह अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर महिलाओं का शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए लड़े. फुले दंपति ने 1848 में पुणे में लड़कियों के लिए देश का पहला स्कूल खोला. ज्योतिबा फुले बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे. फुले दंपति ने देश में कुल 18 स्कूल खोले थे. कल महात्मा बाबा ज्योतिबा फुले की जयंती पर महाराष्ट्र में होने वाला कार्यक्रम मैंने रद्द कर दिया है क्योंकि यह कार्यक्रम मैंने ओबीसी के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए किया था लेकिन जो कि अब कांग्रेस पार्टी ने नया ओबीसी अध्यक्ष बना दिया है इसलिए मैंने यह है कार्यक्रम रद्द कर दिया है.”

बिहार से ताल्लुक रखते हैं अनिल जयहिंद

बता दें कि कांग्रेस ने कैप्टन अजय सिंह यादव (सेवानिवृत्त) की जगह अनिल जयहिंद को AICC ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. जयहिंद बिहार से ताल्लुक रखते हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. अनिल जयहिंद को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस के OBC विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस की ओर से एक बयान में कहा गया है कि पार्टी निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह यादव के योगदान की सराहना करती है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *