Sports

लोहे की तार पर कपड़े टांग रहा था दामाद, लगा करंट, बचाने गई पत्नी और सास की मौत – death of mother and daughter due to electrocution in ekbalpur area kolkata save son in law lclv


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के एकबालपुर की रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि दामाद बुरी तरह घायल हो गया. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दामाद जब कपड़े सूखा रहा था, तभी लोहे की तार में करंट उतर गया. उसकी पत्नी और सास ने पुरुष की बचाने की कोशिश की.

घटना एकबालपुर इलाके में हुई. रविवार सुबह करीब सात बजे इजहार अख्तर घर के पास लगे लोहे के तार पर भीगे कपड़े टांगने गया था. इजहार को करंट लगा. यह देख उसकी सास मुंताहा बेगम उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. वह भी करंट की चपेट में आ गई. इजहार की पत्नी खैरुलनेसा अपनी मां और पति को बचाने के लिए दौड़ी. वह भी चिपक गई.

घटना में मां-बेटी की मौत हो गई. घटना 37/2डी एकबालपुर लेन की है. जिस इलाके में घटना हुई है वह मूलत: बस्ती घिंजी इलाका है. स्थानीय निवासी अपने कपड़े सुखाने के लिए सड़क के ऊपर जा रहे लोहे के तार का इस्तेमाल करते हैं. छुट्टी वाले दिन इजहार अख्तर ने भी कपड़ों को लोहे के तार पर टांग दिया, लेकिन तभी उसमें करंट उतर गया.

जैसे ही इजहार को करंट ने चिपकाया तो उसे बचाने के लिए सास मुंताहा बेगम दौड़ीं. वह भी करंट की चपेट में आ गईं. फिर इजहार की पत्नी खैरुलनेसा अपनी मां मुंताहा और पति इजहार को बचाने के लिए दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. तीनों काफी देर तक तड़पते रहे. इसके बाद किसी तरह तीनों को छुड़ाया गया.

इसके बाद इजहार, उसकी पत्नी खैरुलनेसा और सास मुंतहा को गंभीर अवस्था में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर है. खैरुलनेसा और मुंतहा की मौत हो गई है, जबकि इजहार की हालत अभी भी गंभीर है. इस हादसे के बाद कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *