PM Narendra Modi may visit Russia before Putin visit to India got a special invitation Victory Day
रूस ने इस साल 9 मई को होने वाले विक्ट्री डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर पर आमंत्रित किया है. यह दिन जर्मनी पर मिली जीत की 80वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है. रूस के उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने पुष्टि की है कि पीएम मोदी को इस आयोजन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.
भारत ने न्योते की पुष्टि की, लेकिन यात्रा पर अभी नहीं हुआ फैसला
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पीएम मोदी को रूस से औपचारिक न्योता मिला है. साथ ही भारतीय सेना की टुकड़ी को भी विक्ट्री डे परेड में भाग लेने के लिए बुलाया गया है. हालांकि, अब तक भारत सरकार की ओर से यह तय नहीं हुआ है कि पीएम मोदी इस दौरे पर जाएंगे या नहीं.
शी जिनपिंग और ट्रंप को भी बुलावा
रूस इस बार विक्ट्री डे को बड़े स्तर पर मना रहा है. यही कारण है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग ने पहले ही रूस का न्योता स्वीकार कर लिया है.
पुतिन के भारत दौरे से पहले अहम हो सकती है ये यात्रा
माना जा रहा है कि अगर पीएम मोदी रूस जाते हैं, तो यह दौरा आने वाले महीनों में पुतिन के संभावित भारत दौरे के लिहाज से काफी अहम हो सकता है. दोनों नेताओं की मुलाकात कई रणनीतिक और रक्षा से जुड़े मसलों पर बातचीत के लिए ज़मीन तैयार कर सकती है.
भारत-रूस के रिश्तों में नई ऊर्जा की उम्मीद
यूक्रेन युद्ध के चलते रूस की पश्चिमी देशों से दूरी बढ़ी है, ऐसे में भारत जैसे पुराने मित्र देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करना रूस के लिए भी अहम है. अगर पीएम मोदी विक्ट्री डे में हिस्सा लेते हैं, तो यह भारत-रूस के रिश्तों को एक नई दिशा दे सकता है.