Agra news Rampur SP MP Mohibbullah Nadvi meet Ramji Lal Suman and reacted Waqf bill ann
Agra News: रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले बाद आगरा पहुंचे. आगरा पहुंचकर सपा राज्यसभा सांसद और परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली. इस दौरान रामपुरा से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि रामजी लाल सुमन भारतीय राजनीति के वरिष्ठ नेता है और हमेशा समाजवादी विचारधारा का झंडा उठाए हुए, जितनी हमारे जैसे नेताओं की उम्र होगी उससे भी ज्यादा रामजी लाल सुमन का राजनीतिक जीवन रहा है. ये बड़े ही अफसोस की बात है यह हमारे देश का कल्चर नहीं है, फ्रीडम ऑफ स्पीच में अपने मन की बात कहने की और लोगो में सुनने की क्षमता होनी चाहिए.
सपा सांसद ने कहा कि, ‘कही हुई बात से आप सहमत हो या असहमत हो लेकिन देश के इतने सीनियर लीडर जो देश सबसे बड़ी पंचायत में कई बार पहुंचे हो और वर्तमान में भी सदन के सदस्य हो उनके घर गैर इंसानी गैर अखलाकी और जो भारत का कल्चर है उसके खिलाफ जो हुआ है उसने देश सर शर्म से झुका दिया है. यह केवल भारत तक ही नहीं बल्कि दुनिया भर तक न्यूज पहुंची है, अब दुनिया भारत के लोकतंत्र की हालत देखती है. यह बहुत ही अफसोस की बात है. मैं तो उसी समय आना चाहता था पर उस समय नहीं आ पाया.
‘पूरा देश रामजी लाल सुमन के साथ खड़ा है’
मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि, जो लोकतंत्र में विश्वास रखते है पूरा देश सुमन जी के साथ खड़ा है, आज में हाजिर हुआ हूं, यह समाजवादी आंदोलन की शुरुआत है , जैसा पार्टी का आदेश होगा हम सब साथ खड़े होंगे. यह बहुत ही अफसोस की बात है कि देश के इतने अजीज नेता के घर पर यह सब हुआ. सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद आवास पर बबाल हुआ था. उसके बाद रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी मिलने पहुंचे है.
रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने वक्फ बोर्ड संशोधन पर कहा कि हमारी पार्टी तो शुरू से ही इस बिल के खिलाफ है और शुरू से निरस्त करने की बात कह रहे है. जिस तरह से इंडिया गठबंधन ने इस पर अपना रुख दिया वह एक मिसाल है. संविधान ने हमें जो अधिकार दिए है उसका इस्तमाल करना चाहिए , जो अधिकार संविधान में मिले है. उसके हिसाब से होना चाहिए. 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती पर करणी सेना ने आगरा में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है उस पर कहा कि जो काम गैर संविधानिक है में समझता हु प्रशासन उसकी अनुमति नहीं देगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शख्स ने की ट्रेन से कटने की कोशिश, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाई जान