Sports

कान में ये चीज डालने से खुद बा खुद बाहर निकल जाएगी सारी गंदगी, जानिए हफ्ते में कितने बार करना है इस्तेमाल


कान में ये चीज डालने से खुद बा खुद बाहर निकल जाएगी सारी गंदगी, जानिए हफ्ते में कितने बार करना है इस्तेमाल

How To Remove Ear Wax Naturally: कान की गंदगी निकालने के इस्तेमाल करें ये तेल.

Kaan Ki Gandagi kaise Nikale: कान हमारे शरीर के उन अंगों में से एक है जिस पर लोग बहुत कम ध्यान देते हैं. कानों पर मैल का जमा होना एक नेचुरल प्रोसेस है जिसका एक महत्वपूर्ण काम होता है. यह बाहरी गंदगी को कान के पर्दे तक जाने से रोकने में मदद करता है. लेकिन कई बार लोग कान को साफ करने के लिए नुकीली चीजों या फिर माचिस की तीली का इस्तेमाल करते हैं. जो कि आपके कान को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप भी कान में जमा गंदगी को साफ करने का सेफ और बेस्ट तरीका ढूंढ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसा ही उपाय है जो कान को साफ करने में मदद कर सकता है.

कान का मैल निकालने का सुरक्षित तरीका ( Kaan ke Mail Nikalne ka desi Nuskha)

सुबह या शाम किस समय योग करना है ज्यादा फायदेमंद, जानें गर्मियों में कौन से योग करने चाहिए

ऑयल

आप कान के मैल को साफ करने के लिए जैतून के तेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने पसंदीदा तेल को हल्का सा गर्म कर लें और फिर एक तरफ करवट लेकर लेट जाएं. इसके बाद ड्रॉपर की मदद से तेल की कुछ बूंदों को कान में जालें और 5-10 मिनट कर उसी पोजिशन में लेटे रहें. इस तरह से दूसरे कान में भी तेल डाल लें. अगर आपको लगता है कि कान में मैल कुछ ज्यादा है तो इस प्रोसेस को तीन से पांच दिनों के बाद फिर से कर सकते हैं. तेल डालने से कान में जमा मैल सॉफ्ट होकर बाहर निकलने लगता है.

कान का मैल समस्या कब बन जाता है

कान का मैल परेशानी की वजह तब बनता है, जब यह बहुत ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है और इसकी वजह से कान में दर्द या फिर कई मामलों में सुनने की क्षमता कमजोर हो सकती है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *