News

BJP tops list of national parties with over Rs 2243 crore in donations in FY 2023-24 ADR ANNA


ADR on Political Party Donations: देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा 2 हजार 243 करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा मिला है. बड़ी बात यह है कि यह चंदा राष्ट्रीय राजनीतक दलों में सबेस ज्यादा है. चुनाव से संबंधित संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग (Election Commission) को सौंपे गये आंकड़ों पर आधारित है. इन आंकड़ों में 20 हजार रुपए से ज्यादा के राजनीतिक चंदे के बारे में जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय दलों को प्राप्त कुल घोषित चंदे की राशि 2 हजार 544.28 करोड़ रुपये है, जो 12 हजार 547 दाताओं से मिला है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 199 फीसदी ज्यादा है.

बीजेपी से काफी नीचे है कांग्रेस

अकेले बीजेपी के घोषित दान का कुल हिस्सा 88 प्रतिशत है. कांग्रेस 1,994 दान से 281.48 करोड़ रुपये के चंदे के साथ दूसरे स्थान पर रही जो बीजेपी से काफी नीचे है. आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) ने कम राशि की जानकारी दी, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक बार फिर 20,000 रुपये की सीमा से ऊपर शून्य दान की घोषणा की, जो पिछले 18 वर्षों से इसके दाखिल किए गए आंकड़ों के अनुरूप है.

बीजेपी को मिलने वाला चंदा वित्त वर्ष 2022-23 के 719.858 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 2,243.94 करोड़ रुपये हो गया, जो 211.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

कांग्रेस को मिलने वाले चंदे में हुई बढोतरी 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह, कांग्रेस को मिलने वाला दान वित्त वर्ष 2022-23 में 79.924 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 281.48 करोड़ रुपये हो गया, जो 252.18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

यह भी पढ़ें-

केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, क्या गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा? जानें क्या बोली सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *