News

us president Donald Trump prescribes dose of painful medicine ahead of tariffs pummel global markets


Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने यह टैक्स उन देशों पर लगाया है जो अमेरिका से भेजे जाने वाली चीज़ों पर ज़्यादा शुल्क (टैरिफ) लगाते हैं. शनिवार को अमेरिका के कई शहरों में ट्रंप और बिजनेसमैन एलन मस्क के खिलाफ लोगों ने रैलियां कीं. इन रैलियों में लोगों ने टैरिफ, नौकरी से निकाले जा रहे कर्मचारियों, कमजोर अर्थव्यवस्था और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर विरोध जताया. प्रदर्शनकारी ट्रंप सरकार के कुछ फैसलों और कार्यकारी आदेशों के खिलाफ भी सड़कों पर उतरे. उनका कहना है कि ये फैसले आम लोगों के लिए नुकसानदायक हैं.

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रूथ’ पर एक पोस्ट में टैरिफ को ‘खूबसूरत चीज़’ बताया. उन्होंने कहा, “चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारा बड़ा व्यापार घाटा है. इसका हल सिर्फ टैरिफ है. इससे अमेरिका को अब अरबों डॉलर मिल रहे हैं. ये पहले से ही असर दिखा रहे हैं और देखने में भी सुंदर लगते हैं.” ट्रंप ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में इन देशों के साथ व्यापार घाटा और बढ़ा है, लेकिन अब वह इसे सुधारेंगे. उन्होंने कहा कि किसी दिन लोगों को एहसास होगा कि टैरिफ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक बहुत ही सुंदर चीज है. 

“कई बार ‘कड़वे घूंट’ पीने पड़ते हैं”

दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में आई अस्थिरता और शेयर मार्केट की गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने कहा कि टैरिफ एक तरह की दवा है और कई बार ‘कड़वे घूंट’ पीने पड़ते हैं. साथ ही कहा कि विदेशी सरकारों को अमेरिकी टैरिफ (शुल्क) हटवाने के लिए ‘बहुत सारा पैसा’ देना होगा.

एनसीएलए ने ट्रंप पर किया मुकदमा

इससे पहले 3 अप्रैल को न्यू सिविल लिबर्टीज एलायंस (एनसीएलए) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर कराया. इसका उद्देश्य ट्रंप को चीन से आयातित उत्पादों पर टैरिफ लगाने से रोकना है. एनसीएलए ने कहा कि ट्रंप अपने अधिकार से आगे निकल गए. बताया जाता है कि यह मुकदमा फ्लोरिडा की संघीय अदालत में दायर किया गया.

एनसीएलए ने ट्रंप के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के अनुसार, व्यापक टैरिफ लगाने और 1 फरवरी को टैरिफ लगाने की अनुमति करने का अभियोग लगाया. गौरतलब है कि एनसीएलए एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक हित कानूनी संगठन है. कोलंबिया लॉ स्कूल के प्रोफेसर फिलिप हैमबर्गर ने साल 2017 में इसकी स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें-

डेंजर जोन में 21 शहर! पारा 42 से भी ऊपर, यूपी-दिल्ली से राजस्थान तक मौसम विभाग ने दे दी चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *