one constitution for all religions, new law on Waqf will strengthen it says Baba Ramdev in Haridwar anna
Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर बड़ा बयान दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में हिन्दु, मुसलमान, सिख, ईसाइ, जैन और बौद्ध सबके लिए समान रूप से एक संविधान है यानी सभी के लिए एक कानून की व्यवस्था है. वक्फ पर नए कानून बनने से इस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. आज रामनवमी के मौके पर दिव्य योग मंदिर (ट्रस्ट), कृपालु बाग आश्रम और दिव्य योग मंदिर राममुलख दरबार एकाकार हो गए. दिव्य योग मंदिर राम मुलख दरबार ने पतंंजलि योगपीठ में अपना विलय कर दिया है. बाबा रामदेव ने इसी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर यह बात कही.
वक्फ कानून पर एक सवाल का जवाब देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, ”पूरे भारत में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाइ, जैन, बौद्ध सबके लिए समान रूप से एक संविधान है. वक्फ कानून बनने से इस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. अगर वक्फ कानून नहीं बनता तो पूरे देश मेंं विभिन्न समुदाय केे लोग अलग-अलग बोर्ड बनाने की मांग करते रहेंगे.” उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल वक्फ कानून का विरोध वोटों की राजनीति के लिए कर रहे हैं. स्वामी रामदेव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा गांव के नाम बदले जाने का भी समर्थन किया.
मुसलमानों को भी पता है कि राम उनके पूर्वज हैं- बाबा रामदेव
पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा से पाबंदी हटाए जाने को लेकर स्वामी रामदेव ने कहा, ”इस प्रकार की पाबंदियां राजनीति से प्रेरित होकर वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए लगाई जाती हैं. रामनवमी, जन्माष्टमी और ईद आदि धार्मिक पर्वों पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. भारत सनातन का देश है, राम, कृष्ण, हनुमान, शिव का देश है. इसमें सबका आदर है. कोई किसी से घृणा न करे. हिन्दुत्व किसी से घृणा नहीं करता. मुसलमान भी अपना ईमान, मजहब तो मानें किंतु उन्हें भी पता है कि राम उनके भी पूर्वज हैं.”
विलय को लेकर स्वामी रामदेव ने कहा कि तीस साल पहले हमने संन्यास ग्रहण कर अपने संस्थान का नाम दिव्य योग मंदिर (ट्रस्ट) रखा था. बाद में हमें पता चला कि योगेश्वर स्वामी राम लाल जी का संस्थान दिव्य योग मंदिर राममुलख दरबार पहले से ही है. यह अद्भुत संयोग ही है कि दोनों संस्थान आज एकाकार हो गए. योग की परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए योगाचार्य स्वामी लाल महाराज ने यह आहुति रामनवमी के पावन अवसर पर पतंजलि योगपीठ को अर्पित की है.
योग पर रामदेव जैसा काम कोई नहीं कर पाएगा- स्वामी लाल महाराज
कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभमानाएं देते हुए कहा कि भगवान राम हमारे जीवन, ऊर्जा, सेवा कार्यों व भावनाओं में जाग्रत हों जिससे हम आपसी सौहार्द के साथ एक होकर राष्ट्रसेवा व सृजन के कार्य कर सकें. वहीं, योगाचार्य स्वामी लाल महाराज ने कहा कि स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग को घर-घर प्रतिष्ठित करने का जो कार्य किया है, वह न तो पहले कभी किसी ने किया है और न ही भविष्य में कोई कर पाएगा.
यह भी पढ़ें-
‘ईद-क्रिसमस मनाती हैं, लेकिन रामनवमी के एक जुलूस में नहीं शामिल हुईं’, बीजेपी का ममता बनर्जी पर तंज