Fashion

Mathura Bank Worker Theft in Banke Bihari Mandir In Vrindavan ann


Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर से सुर्खियों में है. बांके बिहारी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आए बैंक कर्मी ने ये चोरी की है. बांके बिहारी मंदिर की गोलक खुलने के दौरान बैंक कर्मी ने चोरी की थी. यह गोलक शनिवार को दोपहर में खोली गई थी, बैंक के कर्मचारी रुपये गिनने के लिए आए थे. CCTV की मदद से कर्मचारियों को मंदिर के अंदर पैसों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. बैंक कर्मचारी के पास से 1 लाख से अधिक रुपये मौके से बरामद हुए हैं. सूचना पर पहुंची वृंदावन पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

आपको बता दें कि बांके बिहारी जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य के ऊपर जो पैसे दान करते हैं, वह मंदिर में लगी गोलक में एकत्रित होते रहते हैं. खाली समय में उन्हें उन गोलकों से रुपये गिरकर निकल जाते हैं और वह बैंक में जमा कर दिए जाते हैं. यही प्रक्रिया शनिवार को जब मंदिर में चल रही थी, तब जिस बैंक कर्मी की ड्यूटी गोलक में आए पैसों को गिरने के लिए लगाई गई थी तो वह रुपये की चोरी करता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया. उस व्यक्ति से इलाका पुलिस और मंदिर कमेटी के लोगों ने जब उसे उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 के 218 नोट और  200 के 98 नोट बरामद हुए है.

चोरी के 8 लाख 50 हजार बरामद
पुलिस पूछताछ आरोपी ने बताया कि ‘वह यह चोरी कई दिनों से कर रहा है, पहले तो उसने इन चोरी के पैसों को घर पर रखा होना बताया. बाद में बताया कि केनरा बैंक डैंपिर नगर स्थित शाखा में बैग में छुपा कर एक अलमारी में रखा होना बताया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्त अभिनव सक्सेना से 850000 बरामद किए हैं, केनरा बैंक कर्मचारी अभिनव सक्सेना को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.

सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बांके बिहारी मंदिर में आने वाले दान पात्र में पैसों की गिनती की जाती है. इस महीने भी गिनती की जा रही थी, उसमें 5 अप्रैल को केनरा बैंक के कर्मचारी अभिनव सक्सेना ने दान पत्र के लगभग 9 लाख 38 हजार रुपये चोरी कर लिए थे. इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कन्या पूजन कर सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना, कन्याओं को अपने हाथों से खिलाया भोजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *