Two Girls Marry With Each Other in Bettiah Bihar in Love Affairs Video Viral on Social Media ANN
Bihar News: कहते हैं कि प्यार जब हो जाए तो प्रेमी जोड़ा रिश्ता, उम्र या फिर समाज नहीं देखता है. चाहे कोई कुछ बोले दोनों एक-दूसरे के साथ ही रहना पसंद करते हैं. हालांकि प्यार में सब जायज माना जाता है लेकिन बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली और वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. हालांकि वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. दूल्हा बनी लड़की दुल्हन की बहन की ननद है.
रेखा ने प्रियंका की मांग में भरा सिंदूर
इस अनोखी शादी की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. मामला योगापट्टी की डुमरी पंचायत के एक गांव का है. रेखा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने मंदिर में शादी कर ली. शादी का वीडियो भी बनाया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल भी हो गया. वायरल वीडियो में रेखा प्रियंका की मांग में सिंदूर भर रही है. प्रियंका चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और रेखा के भाई की साली है.
पांच महीने पहले दोनों के बीच बढ़ीं नजदीकियां
बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पहले दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. पारिवारिक संबंध होने के कारण उनके बीच अक्सर मुलाकात होती रहती थी. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. बीते बुधवार का मामला है बताया जा रहा कि इसी दिन दोनों ने मंदिर में शादी की है.
उधर शादी की खबर सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. हालांकि रेखा और प्रियंका अपनी शादी को लेकर अड़ी हुई हैं. दोनों लड़कियों का कहना है कि वे एक-दूसरे के साथ ही रहेंगी. अपना जीवनसाथी नहीं बदलेंगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी एक से एक कमेंट किए जा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में थाने स्तर पर कोई केस या शिकायत आदि दर्ज नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो के काम में तेजी लाने के लिए नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम, किया ये काम