Waqf Amendment Bill Congress Gaurav Gogoi and Pramod Tiwari said dictatorship and fascism are ingrained in DNA of BJP ANN | कांग्रेस ने BJP पर लगाया संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप, बोली
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई और राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि तानाशाही और फासीवाद बीजेपी के डीएनए में समा गया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह पहली बार है कि सत्तारूढ़ दल ही सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर चर्चा के लिए तीन घंटे आवंटित किए गए थे लेकिन इस पर केवल 50 मिनट ही चर्चा हुई. सरकार ने इस विषय पर लंबी चर्चा से बचने के लिए जानबूझकर रात में राज्यसभा की कार्यवाही चलाई.
प्रमोद तिवारी ने आगे बताया कि सदस्यों से मंजूरी लिए बिना सदन के कार्यक्रम को मनमाने ढंग से बढ़ाया गया. गुरुवार को राज्यसभा में शाम छह बजे के बाद कार्यवाही का समय बढ़ाने के लिए सदन की मंजूरी लिए बिना वक्फ संशोधन विधेयक और मणिपुर जैसे मुद्दों पर सुबह चार बजे तक चर्चा हुई, जो नियम 37 का उल्लंघन है. उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ लोकसभा में निराधार आरोप लगाने के लिए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की निंदा भी की.
‘2013 में अधिनियम में संशोधन का समर्थन क्यों किया था’
गौरव गोगोई ने कहा कि संसद अब लोगों की आवाज उठाने का मंच नहीं रह गया है बल्कि सदन प्रधानमंत्री मोदी का दरबार बन गया है, जहां उनकी जय-जयकार तो स्वीकार की जाती है लेकिन सरकार की आलोचना को दबा दिया जाता है. उन्होंने तथ्यों के आधार पर बताया कि कैसे सत्तारूढ़ दल के सदस्य जवाबदेही और उत्तरदायित्व से बचने के लिए नियमित रूप से सदन को बाधित कर रहे हैं और इसे स्थगित करवा रहे हैं. वक्फ विधेयक का जिक्र करते हुए गोगोई ने बीजेपी से पूछा कि उसने 2013 में अधिनियम में संशोधन का समर्थन क्यों किया था.
‘पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच क्या बातचीत हुई’
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अप्रत्यक्ष रूप से लोकसभा में जिक्र करने पर गौरव गोगोई ने संसदीय कार्य मंत्री की भी आलोचना की और कहा कि वह उस सदन की सदस्य नहीं हैं. उन्होंने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को एक महीने के बजट सत्र में सिर्फ कुछ मिनट ही बोलने की अनुमति दिए जाने का मुद्दा भी उठाया.
गोगोई ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि शुक्रवार को उनकी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि युनूस ने भारत के पूर्वोत्तर में चीनी निवेश पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा युनूस को लिखे गए पत्र का भी हवाला दिया और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान दोनों मुद्दे उठाए होंगे.
ये भी पढ़ें:
वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुसलमान, देशभर में हो रहे प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला