News

PM Modi arrived in Sri Lanka on 3 day visit will meet Anura Kumara Dissanayake talk on release of fishermen


PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) शाम को श्रीलंका पहुंचे. सैकड़ों स्थानीय लोगों और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने भारी बारिश के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोलंबो में भव्य स्वागत किया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के निमंत्रण पर पीएम मोदी बैंकॉक से राजकीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत

श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा, श्रम मंत्री अनिल जयंता, मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, महिला एवं बाल मामलों की मंत्री सरोजा सावित्री पॉलराज और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री क्रिशांथा अबेसेना सहित दिसानायके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्रियों ने कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इस दौरान श्रीलंका की राजधानी में भारी बारिश के बीच लोग हवाई अड्डे के बाहर और होटल में पीएम मोदी की एक झलक के लिए इंतजार करते रहे.

प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक में बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद सीधे द्वीपीय देश की यात्रा पर पहुंचे हैं. वह 6 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे. कोलंबो पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “कोलंबो पहुंच गया हूं. हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं. श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”

द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने पर जोर

कोलंबो ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली विदेश यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण थी. दोनों पड़ोसियों के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार संभालने के बाद उनके आतिथ्य में आने वाले पहले विदेशी नेता होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग पर समझौता होने की भी उम्मीद है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ चर्चा करेंगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने के संयुक्त दृष्टिकोण में सहमत सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे.

रक्षा, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में समझौते की उम्मीद

प्रधानमंत्री वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा संपर्क, डिजिटलीकरण, रक्षा, स्वास्थ्य और बहुक्षेत्रीय अनुदान सहायता से संबंधित कई समझौतों का आदान-प्रदान भी होगा. प्रधानमंत्री मोदी रविवार (6 अप्रैल 2025) को भारतीय वित्तीय सहायता से क्रियान्वित विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए दिसानायके के साथ अनुराधापुरा की यात्रा करने से पहले देश के अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

अनुराधापुरा में दोनों नेता ऐतिहासिक जया श्री महाबोधि मंदिर परिसर में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में श्रीलंका की अपनी यात्रा के दौरान इस मंदिर का दौरा भी किया था, जिसका भारत-श्रीलंका सभ्यतागत साझेदारी में विशेष महत्व है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद 2019 में फिर से श्रीलंका का दौरा किया. अपनी चर्चाओं के दौरान दोनों नेता मछुआरों से संबंधित सभी मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें भारतीय मछुआरों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं की शीघ्र रिहाई और प्रत्यावर्तन भी शामिल है.

मछुआरों की रिहाई समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत सरकार का कहना है कि उसने भारतीय मछुआरों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और वह द्विपक्षीय तंत्रों, राजनयिक चैनलों और विभिन्न आधिकारिक बातचीत के माध्यम से इन मुद्दों को लगातार उठा रही है, जिसमें 16 दिसंबर 2024 को श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री की हालिया बैठक भी शामिल है. भारत ने श्रीलंका सरकार से बार-बार अनुरोध किया है कि वह मछुआरों के मुद्दे को मानवीय और आजीविका से संबंधित मुद्दे के रूप में देखे तथा किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग न करे.

ये भी पढ़ें : वृद्ध और बीमार कैदियों के लिए उम्मीद की किरण, सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता वाली संस्था ने दाखिल की याचिका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *