Fashion

Saif Ali Khan Attack Case update Left hand fingerprints of Accused shariful islam Found At Actor House Mumbai Police ANN |


Saif Ali Khan Attack Case Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर चोरी करने के मकसद से घुसने और एक्टर पर चाकू से हमला करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में गिरफ्तार शरीफुल इस्लाम नाम के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने अपना जवाब कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को जमानत देने का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि अगर उसे जमानत मिलती है तो आरोपी बांग्लादेश भाग सकता है.

पुलिस ने कोर्ट में दिए अपने जवाब की कॉपी में जांच के दौरान उन्होंने क्या कुछ किया और क्या कुछ मिला उसका उल्लेख किया है. पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर से फिंगरप्रिंट विभाग को गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के बाएं हाथ के उंगलियों के निशान मिले हैं.

घटना के दिन सीढ़ियों पर चढ़ते और उतरते दिखा आरोपी

पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान जिस सद्गुरु शरण इमारत में रहते हैं, घटना के दिन उसकी छठवीं मंजिल की सीढ़ियों पर आरोपी रात 1:37 बजे पर चढ़ते हुए नजर आ रहा है और उसी सीढ़ियों से रात 2:33 बजे उतरते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने आगे बताया कि उन्होंने इस घटना में जख्मी हुए अभिनेता सैफ अली खान के शरीर से निकले चाकू के टुकड़े, पैजामा, कुर्ता, जख्मी एलियामा फोलिप्स, गीता उर्फ लेखी तमंगी और सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाला हरि उर्फ हिमलाल नेवपाने के खून से सने कपड़ों को जप्त किया है. 

आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन की हुई जांच

वहीं एलियामा, गीता और सैफ अली खान के ब्लड सैम्पल भी कलेक्ट किये गए हैं. जिसे विश्लेषण के लिए कालीना फोरेंसिक लैब में भेजा गया और उसकी रिपोर्ट भी आई है. गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन का सीडीआर, SDR, और टावर लोकेशन भी निकाला गया है. पुलिस ने इस मामले में जख्मी साक्षीदारों के बयान दर्ज किये हैं.

फेस रिकॉग्निशन टेस्ट में आई पॉजिटिव रिपोर्ट

पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में जांच के दौरान घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज, घटना के पहले इलाके में घूम रहे आरोपी के सीसीटीवी फुटेज और घटना के बाद जब वह भाग रहा था तब के सीसीटीवी फुटेज को आरोपी के चेहरे से मिलान करने के लिए फेस रिकॉग्निशन टेस्ट के लिए कालीन लेबोरेटरी में भेजा गया, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट भी आ चुकी है.

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जो महत्वपूर्ण सबूत मिले उसमें से एक आरोपी के पास से मिले हथियार और सामग्री सैफ अली खान के शरीर से मिले चाकू का टुकड़ा और घटनास्थल से मिले चाकू के टुकड़े को फोरेंसिक लैब में ‘वेपन क्यूरी’ के लिए भेजा गया था जिसमें पता चला कि यह सब एक ही चाकू का हिस्सा है और उसी चाकू से सैफ अली खान जख्मी हुए थे. 

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शरीफुल इस्लाम हर महीने अपनी पगार से कुछ पैसे बांग्लादेश अपने परिवार को भेजता था. वहीं बांद्रा पुलिस ने आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट को कहा कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, इस वजह से अगर उसे जमानत दी गई तो वह देश छोड़कर भाग सकता है, इतना ही नहीं अगर आरोपी को जमानत पर रिहा किया तो वह कोर्ट की तारीख पर भी नहीं आएगा. 

वही जमानत का विरोध करते हुए पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी ने बहुत ही गंभीर अपराध किया है और अगर उसे जमानत मिलती है तो वह इस तरह का क्राइम दोबारा से कर सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *