Fashion

Pune Crime News bride did not like groom and hired contract killer to Murder Yavat police Arrested 5 people ANN


Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी तय होने के बाद होने वाला दूल्हा (पति) उसको पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने ही दूल्हे की हत्या की सुपारी दे दी. जांच के बाद यवत पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन आरोपी दुल्हन अभी भी फरार है.

अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा तालुका की मयूरी सुनील डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव के लड़के से होनी थी. दोनों की शादी लगभग तय हो चुकी थी, हालांकि, सगाई और प्री वेडिंग शूट के बाद दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया था.

दुल्हन नहीं करना चाहती थी उस लड़के से शादी

मयूरी उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए मयूरी दांगडे और संदीप गावड़े ने लड़के (दुल्हा) की हत्या के लिए 1.50 लाख रुपये की सुपारी दी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम आदित्य शंकर दांगडे, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे हैं. ये सभी आरोपी अहिल्यानगर जिले के हैं.

पीड़ित युवक को सड़क पर रोककर डंडे से की गई पिटाई

पुलिस के अनुसार दूल्हे को मारने की सुपारी दी गई थी. कर्जत तालुका के माही जलगांव के रहने वाला लड़का एक होटल में खाना बनाने का काम करता हैं. 27 फरवरी को शाम करीब साढ़े सात बजे लड़के को दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास यवत पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल के पास कुछ लोगों ने सड़क पर रोका और लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा. इसके बाद यवत पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो संदिग्ध आरोपी दांगडे, आदित्य शंकर दांगड़े इन दोनों को श्रीगोंदा जिला अहिल्यानगर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध करना कबूल कर लिया. यवत पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 61 (2), 126 (2) के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

जयदीप भगत की रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *