क्या है CEIR सिस्टम? जिससे आप अपने चोरी हुए या खोए मोबाइल को खुद कर पाएंगे ट्रैक? – Lost your smartphone Govt to soon roll out lost mobile blocking tracking system across India ntc
सरकार 17 मई से नया ट्रैकिंग सिस्टम केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) लॉन्च करने जा रही है. इस ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन का पता लगा सकेंगे, या उसे ब्लॉक कर सकेंगे.
CEIR को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन CDoT द्वारा तैयार किया गया है. यह देशभर में 17 मई से शुरू हो जाएगा. सीईआईआर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस साल मार्च में सिस्टम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ट्रायल बेस पर शुरू किया गया था. लेकिन बुधवार से इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.
CEIR के जरिए नागरिकों को चोरी के मामले में अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है. जब कोई नागरिक अपना मोबाइल ब्लॉक करा देता है, तो फिर सरकार फोन को ट्रैक करती है और इसे खोजने की कोशिश करती है. स्मार्टफोन यूजर CEIR वेबसाइट या KYM (नो योर मोबाइल) ऐप के माध्यम से अपना खोया हुआ फोन ब्लॉक कर सकते हैं.
सीडॉट के चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने बताया, प्रणाली तैयार है और अब इसे इसी तिमाही में पूरे भारत में तैनात किया जाएगा. इससे लोग अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे. भारत सरकार पहले ही इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) का खुलासा करना अनिवार्य कर चुकी है. ऐसे में मोबाइल नेटवर्क के पास पहले से आईएमईआई नंबरों की सूची होगी. अगर कोई अनधिकृत मोबाइल फोन (कोई IMEI बदलता है) तो उसके बारे में पता लग जाएगा.