Fashion

RJD put up posters in Patna Attacks Bihar CM Nitish Kumar on Waqf Amendment Bill ANN


Waqf Amendment Bill: जेडीयू ने वक्फ बिल का समर्थन किया है. लोकसभा के बाद गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) को राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. इस बीच राजनीति भी जारी है. पटना में आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया गया है. नीतीश कुमार को गिरगिट बताया गया है. आरजेडी नेता आरिफ जलानी की ओर से यह पोस्टर लगाए गए हैं. 

पोस्टर में क्या लिखा गया?

पोस्टर के जरिए बताया गया है कि गिरगिट से भी तेज गति से नीतीश कुमार रंग बदलते हैं. लिखा गया है- “गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले. इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर. टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया भी. एनआरसी पर भी वही किया. अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.”

‘सब याद रखा जाएगा…’

पोस्टर में नीतीश कुमार की कुल तीन तस्वीरें हैं. टोपी पहने, हाथ जोड़े और आरएसएस के ड्रेस में में सीएम को दिखाया गया है. पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार मुस्लिम विरोधी हैं. बीजेपी-आरएसएस के रंग में रंग गए हैं. पोस्टर में यह भी लिखा गया है, “चुनावी साल है. जनता सबक सिखाएगी. सब याद रखा जाएगा.”

बता दें कि बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है. चुनावी साल में नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि में आरजेडी की ओर से डेंट मारने की कोशिश की जा रही है. अपना पारंपरिक वोटर मुस्लिमों को संदेश देने की कोशिश है कि आपके हिमायती हम हैं. गौरतलब हो कि वक्फ बिल दोनों सदन से पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े हैं. अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को झटके पर झटका, JDU से तीसरा विकेट गिरा, अब इस नेता ने दिया इस्तीफा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *