BJP MLC Nawal Kishore Yadav Threatens PPU Registrar NK Jha in Senate Meeting Video
PPU Senate Meeting: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) की सीनेट की बैठक में गुरुवार (03 मार्च, 2025) को जमकर हंगामा हुआ. बैठक शुरू होते ही सीनेट सदस्य और बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और कुलसचिव एनके झा के साथ तुम-ताम करने लगे. मंच पर एनके झा बोल ही रहे थे कि नवल किशोर यादव धमकी देने लगे और कहने लगे, “बैठो तुम… तुम बैठो.. ये पटना यूनिवर्सिटी नहीं है.”
इस बीच अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप कर हंगामे को शांत कराया. कुछ देर के लिए सीनेट की कार्रवाई रुक गई. कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने कहा कि ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे इस्तीफा भी दे देंगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहले से ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनके झा ने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी के कुलपति के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया है. उन्होंने इस संबंध में बहादुरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि 29 मार्च की रात कुलपति के सुरक्षागार्ड उन पर हमला करने की नीयत से उनके घर पहुंचे थे. कुलसचिव ने राजभवन में भी गुहार लगाई है.
शर्मसार हुआ शिक्षा जगत
उधर पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में विधान परिषद सदस्य एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवल किशोर यादव द्वारा जिस प्रकार से कुलसचिव के साथ हाथापाई एवं गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना यह अपराध है. नवल किशोर यादव के रवैये से पूरे शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है.
पप्पू वर्मा ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन तत्काल इन पर कार्रवाई करते हुए इनकी सदस्यता को तुरंत रद्द करे. इस आपराधिक मानसिकता वाले विधान परिषद सदस्य को शिक्षा जगत में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं दिया जाए.
यह भी पढ़ें- ‘JDU और TDP जैसे दल वास्तव में…’, वक्फ बिल के समर्थन पर फूटा अब इस नेता का गुस्सा