Fashion

Weather Update Today 9 August Up Imd Forecast


Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है. अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिली है. जिससे आम जनजीवन को गर्मी से निजात मिली है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य बना हुआ है. 

फिलहाल मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के साथ ही पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है. जिसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बौछार देखने को मिल सकती है. वहीं कुछ जगहों पर जोरदार बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, औरेया, कानपुर, नोयडा, ललितपुर, फतेहपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, रायबरेली और उन्नाव समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. 

बिजली गिरने की चेतावनी जारी

इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, बहराइच समेत कुछ एक जिलों में बारिश की दर में तेजी आ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने और गिरने की संभावना भी बना रही है. ऐसे हालात में लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित, कुर्की का नोटिस चस्पा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *