Fake IAS Officer Portraying As Narsinghpur Collector Arrested By MP Police Morphed Photos With Amit Shah ANN
Jabalpur News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ अपनी फोटो दिखाकर रौब झाड़ने वाले एक फर्जी आईएएस का भंडाफोड़ मध्य प्रदेश पुलिस ने किया है. खुद को नरसिंहपुर जिले का डीएम बताने वाले इस शख्स को जबलपुर पुलिस ने दबोचा है. पुलिस उसके काले कारनामों का पता लगाने में जुटी है. डीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल गिरी है, जो मूलतः गोंदिया का रहने वाला है.
आरोपी राहुल गिरी जबलपुर के तिलवारा इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक गिरी सोशल मीडिया पर खुद को आईएएस और नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर के रूप में प्रचारित कर रहा था. इस फर्जीवाड़े से जुड़ी उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. इन तस्वीरों में राहुल देश के गृहमंत्री अमित शाह समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों से मुलाकात करता दिख रहा है. वहीं, एक तस्वीर में वह नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है.
हिरासत में फर्जी आईएएस, पूछताछ शुरू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राहुल की तस्वीरों के आधार पर नरसिंहपुर कलेक्टर ने जब आरोपी युवक की पतासाज़ी कराई तो उसकी लोकेशन जबलपुर में मिली. इस आधार पर जबलपुर की तिलवारा थाने की पुलिस ने आरोपी राहुल गिरी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
फर्जीवाड़े का नहीं मिला कोई सबूत
डीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह फोटो को एडिट कर खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर के रूप में प्रचारित कर रहा था. आरोपी ने बताया कि वह जबलपुर में किराए का मकान लेकर प्राइवेट जॉब कर रहा है. हालांकि, वो फ़ोटो में छेड़छाड़ करके खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर प्रचारित करने की कोई ठोस वजह नहीं बता पा रहा है. पुलिस अब इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि खुद को आईएएस और कलेक्टर बताकर युवक ने कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं किया है. तिलवारा थाना पुलिस युवक के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Regal Talkies Fire: बस यादें ही बाकी…,रीगल टॉकिज को इसलिए कहते हैं सिल्वर जुबली थिएटर, जानें कुछ दिलचस्प किस्से