Maharashtra Shivsena UBT leader Sanjay Raut on Saugat e modi and Disha Salian case
Maharashtra News: महाराष्ट्र का इन दिनों राजनीतिक माहौल बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है. सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है. इसी बीच राज्यसभा सांसद व शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का बयान आया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही राजनीतिक गतिविधियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत के अनुसार, धर्म के आधार पर लोगों को आघात पहुंचाया जा रहा है. यह ये आरोप भी लगाया गया है कि ‘लाड़की बहिन’ योजना के माध्यम से हर बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया गया.
मुसलमानों का वोट लेने के लिए सौगात-ए-मोदी- संजय राउत
इसके अलावा संजय राउत ने रमजान में केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिम जरूरतमंदों को दी जा रही ‘सौगात-ए-मोदी’ पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस सौगात के जरिए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में यह प्रचार किया जाएगा कि मुसलमानों ने सरकार को वोट दिया है. इस संदर्भ में, चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की संभावनाओं की ओर संकेत दिया गया है.
शिवसेना (UBT) के नेता ने इस रणनीति को सोची-समझी योजना करार दिया है, जिससे चुनावी लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही ये आशंका भी जताई कि ‘सौगात-ए-मोदी’ को ‘सौगात-ए-घोटाला’ वोट में बदला जा सकता है और ये कहेंगे कि मुसलमान सौगात-ए-मोदी से खुश है और बीजेपी को वोट दे दे रहे हैं.
दिशा सालियान पर भी दी प्रतिक्रिया
दिशा सालियान मामले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बताया गया है कि हाल ही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन केस को पहले ही बंद किया जा चुका है. दिशा सालियान के पारिवारिक या आर्थिक स्थिति को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए और कहा, “मुझे नहीं पता कि दिशा के घर में क्या था, क्या समस्या थी, आर्थिक या कोई दिक्कत थी मुझे नहीं पता”. इस पूरे मामले में राजनीतिक उद्देश्यों की तलाश को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी दिनों में और अधिक बयानबाजी और रणनीतियों का दौर देखने को मिल सकता है. चुनावी समीकरण किस ओर जाएंगे, यह आने वाले समय ही बताएगा.