Fashion

Punjab School Children getting books and good education in Bhagwant Mann government


पंजाब की मान सरकार राज्य को फिर से रंगला पंजाब बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहा है. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षकों की विदेशों में ट्रेंनिंग तक करवाई जा रही है. ताकि बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जा सके.

मान सरकार दे रही मुफ्त किताबें
वहीं, सभी बच्चों को शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हों इसके लिए मान सरकार पहली से 12वीं तक के छात्रों को मुफ्त किताबें भी देती है.

ताकि गरीब परिवार का बच्चा केवल इस कारण शिक्षा से वंछित ना रह जाए कि उसके पास किताबों के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में मान सरकार की इस अहम पहल से गरीब-अमीर सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर प्रदान हो रहा है.

91 फीसद किताबों का वितरण
पंजाब के सरकारी स्कूलों में किताबें अक्सर देर से पहुंचती थीं, कभी-कभी अगस्त या सितंबर के अंत तक. लेकिन पिछले दो वर्षों में इस दिशा में खूब काम हुआ है. पंजाब के स्कूलों में बड़ा बदलाव आया है.

नई कक्षाओं में नामांकन के एक महीने के भीतर छात्रों तक किताबें पहुंचने लगी हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर 2024 में 91.44% स्कूली किताबों का सफल वितरण किया गया.

पंजाब सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप, वर्ष 2023-24 के पहले महीने में ही कक्षा 1 से 12वीं के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें मुद्रित करके सभी सरकारी स्कूलों में वितरित कर दी गई हैं. कुल 26,80,227 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला है.

मान सरकार कर रही अथक प्रयास
मान सरकार की यह उपलब्धि न केवल सरकार के अथक प्रयासों को दर्शाती है बल्कि शिक्षा को प्राथमिकता देने और पंजाब के युवाओं को सशक्त बनाने की उसकी अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पिछली चुनौतियों पर काबू पाया गया है. मान सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के आने वाले समय में शानदार परिणाम मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *