Fashion

Mandsaur fire broke out in irrigation project pipelines in Shakkar Khedi village of Madhya Pradesh


MP Fire: मध्य प्रदेश के मंदसौर के शक्कर खेड़ी गांव में सिंचाई परियोजना की पाइपलाइनों में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां माजूद हैं. प्रभात गौड़ (इंस्पेक्टर, नाहरगढ़) ने कहा कि आज (27 मार्च, 2025) शाम करीब 4.30 बजे आग की सूचना मिली. तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई थी.

प्रभात गौड़ ने बताया कि दमकल विभाग को भी सूचना दी गई थी क्योंकि बड़े स्तर पर आग लगी थी. आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. मौके पर करीब 5 दमकल की गाड़ियां माजूद हैं आग बुझाने का प्रयास जारी है. काफी नुकसान हुआ है. 

आग से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक यहां सिंचाई की सामग्री में आग लगी है. एक कॉन्ट्रेक्टर का सामान रखा हुआ था. यहां एक साथ बहुत सारे पाइप रखे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मंदसौर की कलेक्टर ने दी जानकारी

मंदसौर के कलेक्टर अधिति गर्ग ने कहा कि घटनास्थल पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं साथ ही दो और बुलाई गई हैं. ये खेत से काफी दूर की जगह है. आसपास कोई खेत नहीं है इसलिए आग फैलने की आशंका तो नहीं है.

उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों को आग के संबंध में जानकारी भी दे दी गई है ताकि कोई इस तरह न आए. उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है. सिंचाई विभाग की सामग्री में आग लग गई. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसानों को बंपर फायदा! जबलपुरी मटर और सिंघाड़े को जल्द मिल सकता है जीआई टैग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *