Kishanganj The body was Excavated from the grave 26 days After Death ANN
Bihar News: किशनगंज के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से बुधवार (26 मार्च, 2025) को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया. करीब 26 दिन पहले उसे यहां दफनाया गया था. मृतक मुजम्मिल के भाई नोमान आलम ने जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई. बुधवार को कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया. फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दरअसल, मुजम्मिल नाम के शख्स की 27 फरवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को दिए गए आवेदन में यह कहा कि उसके भाई की किसी अज्ञात स्थान पर हत्या करने के बाद शव को घर के आंगन में लाकर रख दिया गया था. उस वक्त जब वो थाने में मामला दर्ज करवाने जा रहे थे तो कुछ लोगों ने धमकी देकर थाने नहीं जाने दिया.
गांव के ही दंपती पर हत्या का शक
नोमान आलम ने गांव के ही सोहेल और उसकी पत्नी पर हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि सोहेल और उसकी पत्नी अरशदी ने ही उनके भाई की हत्या कर शव को आंगन में लाकर रख दिया. नोमान का कहना है कि सोहेल से शादी के पहले अरशदी की जान पहचान उसके भाई मृतक मुजम्मिल के साथ थी और इस वजह से पति-पत्नी में हमेशा लड़ाई भी होती थी.
पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
कब्र से शव निकालने की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई थी. अनुसंधान के लिए शव को कब्र से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा.
किशनगंज से अब्दुल करीम की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: बिहार में आज से 3 दिनों के OPD सेवाएं बंद, मरीजों के लिए खड़ी हुई परेशानी, क्यों नाराज हैं डॉक्टर?