Delhi Weather Update Highest temperature recorded in March since 2022 IMD Forecast strong wind blow Today AQI 322
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले तीन सालों में मार्च का सबसे ज्यादा तापमान है. इससे पहले 31 मार्च 2022 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तेज धूप और गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है. इससे तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. 27 से 29 मार्च के बीच हल्के बादल भी छा सकते हैं, जो गर्मी से कुछ राहत दे सकते हैं. वहीं आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अप्रैल में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं 30 और 31 मार्च को तापमान में आंशिक तौर पर कमी आने के संकेत हैं. हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में तापमान चरम पर पहुंचने का पूर्वानुमान है. फिलहाल, तेज हवाओं की वजह से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इसके बावजूद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच बना रहेगा.
IMD ने लोगों से की ये अपील
मौसम जानकारों का कहना है कि इस साल मार्च में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहा है. दिल्ली में मार्च आमतौर पर शुष्क रहता है, लेकिन इस बार बारिश की कमी और गर्म हवाओं ने हालात को और चुनौतीपूर्ण बना दिया. लोगों को सलाह दी गई है कि वे दिन के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें और पर्याप्त पानी पीते रहें.
AQI ‘बहुत खराब’
इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज गुरुवार सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 है. बता दें 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.