Fashion

Shivraj Singh Chouhan Targets Kamal Nath On MP Develpment In 18 Years Ahead Of Elections 2023 


Shivraj Singh Chouhan Targets Kamal Nath: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों में वाक् युद्ध जारी है. कमलनाथ ने हाल ही में ट्वीट कर के सीएम शिवराज पर उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया था. वहीं, अब मुख्यमंत्री शिवराज ने पीसीसी चीफ की बात का पलटवार करते हुए 18 साल का हिसाब दिया है. 

सीएम शिवराज ने कहा, ‘कमलनाथ रोज यह कहते हैं कि 18 साल का हिसाब दो. तो आज 18 साल का हिसाब मांगने वाले सुन लें. साल 2003 तक एमपी बीमारू राज्य था. प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपया था. आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपये हो गई है.’ वहीं मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी, तो जनता गड्ढों में सड़कें ढूंढती थी, कमलनाथ चाहें तो अपने सहयोगी दिग्विजय सिंह से पूछ लें.  केवल 61 हजार किमी टूटी फूटी सड़कें थीं. आज अगर ग्रामीण सड़कों को भी मिला लिया जाए तो 5 लाख 11 हजार किलोमीटर से ज्यादा शानदार सड़कें तैयार हैं.’

सीएम शिवराज ने मांगा कांग्रेस से जवाब
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस को जवाब देना होगा, जब दिग्विजय सीएम थे तो बच्चे डिब्बी में पढ़ाई करते थे, केवल 3-4 घंटे बिजली आती थी. कृषि विकास दर निगेटिव रहा करती थी. कांग्रेस की सरकार में बजट केवल 23 हजार करोड़ रुपये हुआ करता था. उनके समय में प्रदे में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे.’ सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल किया कि जो 900 वचन दिए थे, उनमें से एक भी पूरा क्यों नहीं किया? 

शिवराज सिंह चौहान का कहना हा कि उन्हें इस बात का गर्व है 18 साल में मध्य प्रदेश बदला है. उन्होंने कहा, ‘जब हम यह बात कहते हैं तो वह दुखी होते हैं.’ गौरतलब है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि सीएम शिवराज का उनके प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका कहना था कि गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता. इसी पर सीएम शिवराज ने आज पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें: No Confidence Motion: ‘अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वालों को ही एक दूसरे पर भरोसा नहीं,’ विपक्ष पर बरसे सीएम शिवराज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *