News

Lok sabha speaker om birla slams Rahul Gandhi for manners caressing his sister Priyanka Gandhi Amit Malviya claim


Om Birla on Rahul: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (26 मार्च 2025) को सदन में आचरण और व्यवहार को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की क्लास लगा दी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करें. लोकसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल के दौरान कहा, ‘‘सदन के सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मादपदंडों को बनाए रखें. मेरे संज्ञान में कई ऐसी घटनाएं आई हैं कि सदस्यों के आचारण सदन की उच्च परंपराओं और मापदंडो के अनुरूप नहीं हैं.’’

‘नियमों के अनुसार सदन में करें व्यवहार’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा है कि वह नियम 349 के तहत नियमों के अनुसार सदन में आचारण-व्यवहार करें. बिरला का कहना था कि विशेष रूप से सदन में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह (उपयुक्त) आचरण रखें.” न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओम बिरला ने जब यह टिप्पणी की तो राहुल गांधी सदन में मौजूद थे.

अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर दिया दावा

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी को दुलारते नजर आ रहे हैं. अमित मालवीय ने दावा किया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसी वजह से राहुल गांधी को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया.

अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह शर्मनाक है कि लोकसभा अध्यक्ष को विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बुनियादी संसदीय शिष्टाचार की याद दिलानी पड़ रही है. कांग्रेस ने इन्हें हम पर थोपा है, जो वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.” कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर पर आरोप लगाया. संसद के बाहर उन्होंने कहा, “मैं जब भी लोकसभा में अपनी बात रखने के लिए खड़ा होता हूं, तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता. मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है.”

ये भी पढ़ें : किसान आत्महत्या कर रहे और सरकार ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराने में व्यस्त, मिस वर्ल्ड 2025 को लेकर KTR ने रेवंत रेड्डी पर लगाए आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *