Delhi Police seized 3732 cartons illegal liquor and arrested three Accused ANN
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब की तस्करी के एक अनोखे मामले का पर्दाफाश किया है. शराब तस्करों ने क्रॉकरी के कार्टन के बीच शराब की पेटियां छुपाकर बिहार भेजने की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक शराब विक्रेता, एक पैकेजर और एक ट्रक चालक शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने 3,732 कार्टन अवैध शराब के साथ एक ट्रक जब्त किया है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (NR-II) को सूचना मिली थी कि एक नए तरीके से अवैध शराब को बिहार भेजा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल विनोद बजाड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने मजनू का टीला इलाके में जाल बिछाया और एक संदिग्ध ट्रक को रोका. जब ट्रक खोला गया, तो पुलिस भी हैरान रह गई. ट्रक को खोलने पर उसमें घरेलू सामान और क्रॉकरी के बड़े-बड़े बॉक्स रखे मिले.
सदर में पैक होती थी शराब
पहले तो पुलिस को कुछ खास नजर नहीं आया, लेकिन जब संदिग्ध कार्टन खोले गए, तो थर्माकोल और कप-प्लेटों के बीच शराब की पेटियां छिपाई गई थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से ही ट्रक ड्राइवर ललन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शराब की पैकिंग का काम दिल्ली के सदर बाजार के पहाड़ी धीरज इलाके में स्थित एक दुकान में किया जा रहा था.
पुलिस ने यहां भी की छापेमारी
इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा और 1212 कार्टन अवैध शराब जब्त की. साथ ही दुकान के मालिक लखन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, लखन ही शराब को क्रॉकरी के कार्टन में पैक कर बिहार भेजता था. इसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर वजीरपुर स्थित शराब ठेके पर भी छापा मारा. यहां से 1260 कार्टन शराब जब्त की गई और ठेके में काम करने वाले महेंद्र बहेरा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थे. वहीं पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है.