Fashion

Rajasthan Ashok Gehlot Government Action On Night Club In Jaipur Ann


Rajasthan News: जयपुर में अब 12 बजे रात के बाद नाइट क्लब चलाने वालों पर आफत होने वाली है. इसके लिए अब सरकार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं जयपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ का कहना है कि जो भी नाइट क्लब संचालन कर्ता बात नहीं सुनेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं उनकी नाइट क्लब दिन में भी बंद कर दिया जायेगा. मनमानी नहीं चलेगी. साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक का आदेश दिया गया है.

वहीं दूसरी तरफ इस मसले पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. गहलोत ने ये बातें कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कही है. 

मनचलों के लिए विशेष प्लान 

उन्होंने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. गहलोत ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए और चरित्र प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए. उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्रवाई की जाए.

कल हुई कई जगहों पर कार्रवाई 

कल देर रात जवाहर सर्किल के पास एक होटल में रेस्त्रां बार चल रहा था. वहां पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जहां पर तेज-तेज डीजे चल रहा था. वहां पर पुलसि के पहुंचने पर अफरातरफी मच गई. इसी तरह कल सीस्कीम में भी एक क्लब में पुलिस ने कार्रवाई की है. अचानक पुलिस की इस तरह कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल बना रहा है. 

मनमानी पड़ेगी भारी 

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ का कहना है कि मनमानी भारी पड़ेगी. देर रात तक अगर कोई क्लब चलता मिला तो उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. शहर में शांति चाहिए. कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan: NCPCR की सदस्य ने भीलवाड़ा गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *