ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं करेंगे… CM फडणवीस बोले- एकनाथ शिंदे से माफी मांगें कुणाल काम

कुणाल कामरा की टिप्पणी पर हंगामा
मुंबई:
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कॉमेडियन कुणाल कामरा जो कुछ कहा, अब उस पर जमकर हंगामा हो रहा है. मामला इतना बढ़ा कि गुस्साएं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार” शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. कुणाण कामरा ने जो टिप्पणी की है, उस पर अब देशभर के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने भी इस मामले में क्या कुछ कहा, जानें-
कुणाल की टिप्पणी पर क्या बोले सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन वो जो चाहे बोल नहीं सकते. कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है. कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है, दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है. संविधान हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं.
किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस विभाग को उनके बयानों के कारण हस्तक्षेप न करना पड़े.

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजीत पवार
हंसा सकते हैं लेकिन अपमानजनक बयान….
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया है और समर्थन दिया है. जो गद्दार थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया. बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी. कोई भी लोगों को हंसा जरूर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता. कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता. इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता.”
ये भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से नाराज शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़