News

Rajeev Chandrasekhar is set to become next kerala bjp president ahead assembly elections in 2026


Kerala BJP News: दक्षिण भारत के केरल राज्य में भारतीय जनता पार्टी अपनी जमीनी तलाशने में लगी हुई है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लंबे अरसे बाद राज्य की एक सीट पर जीत दर्ज की थी. केरल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत अब ये लगभग तय हो चुका है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे.

औपचारिक ऐलान होना बाकी

बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर एकमात्र इस पद के लिए नामित उम्मीदवार हैं, ऐसे में अब बस औपचारिक ऐलान होना बाकी रह गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (24 मार्च 2025) को पार्टी की प्रदेश कार्यपरिषद की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रह्लाद जोशी उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा करेंगे. राजीव चंद्रशेखर ने रविवार (23 मार्च 2025) को  तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में इस पद के लिए नामांकन पत्रों के दो सेट दाखिल किए. 

दो दशकों का राजनीतिक अनुभव

इस मौके पर वहां प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन और वरिष्ठ बीजेपी नेता कुम्मानम राजशेखरन, वी मुरलीधरन, पी के कृष्णदास, एम टी रमेश के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन भी मौजूद थे. चंद्रशेखर के पास दो दशकों का राजनीतिक अनुभव है. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता के साथ-साथ जल शक्ति विभागों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में काम किया है. उन्होंने तीन बार कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवा दी है. वह एनडीए की केरल इकाई के उपाध्यक्ष हैं.

लोकसभा चुनाव में मिली हार

केरल में चर्चित चेहरा राजीव चंद्रशेखर ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में तिरुवनंतपुरम से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह कांग्रेस के शशि थरूर से 16,077 वोटों के अंतर से हार गये थे. गुजरात के अहमदाबाद में केरल मूल के परिवार में जन्मे चंद्रशेखर का त्रिशूर से पारिवारिक नाता है. चंद्रशेखर को केरल बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर बीजेपी आगामी स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनाव में हिंदू सवर्ण वोटर के बीच अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है.

ये भी पढ़ें : वक्फ संशोधन विधेयक: दिल्ली का धरना सफल होने से AIMPLB गदगद, अब इन शहरों में होगा विरोध प्रदर्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *