Bhadohi Ghazi Miyan Mazar Mela controversy Hindu organizations demanded a ban ann
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के संभल में सैयद सालार मसूद गाज़ी को लेकर हुए विवाद के बाद भदोही में भी मुद्दा गरम हो गया है. हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्रक में सालार मसूद की याद में लगने वाले गाज़ी मियां के मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मेले में धर्म परिवर्तन और लव जिहाद की गतिविधियां होती हैं. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सदस्य भी इसमें शामिल रहे. जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो मेले को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
भदोही शहर कस्बे के मर्यादपट्टी में बने गाज़ी मियां के मजार पर यहां हर साल 5 दिवसीय होने वाले मेले के विरोध में हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खड़ा हो गया है. हिन्दू जागरण मंच के काशी प्रांत के भदोही जिला संयोजक रामेशवर सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से मांग किया है कि सोमनाथ मंदिर के विध्वंसक और आक्रांता व हिन्दुओं के हत्यारे और मां बहन की अस्मत से खेलने वाले सालार मसूद गाज़ी मियां के मेले का हम लोग विरोध करते है और इसे बन्द करने की मांग करते है.
गाज़ी मियां के मेले के नाम पर होता है धर्म परिवर्तन
हिन्दू जागरण मंच के संयोजक ने कहा कि गाज़ी मियां के मेले के नाम पर भोली भाली गाँव और शहर की औरतों को झांसे में लेकर गाज़ी मियां के मजार पर चादर चढ़वाकर पूजा पाठ करवाया जाता है और धीरे धीरे उनका धर्म भी परिवर्तन करवा दिया जाता है, अज्ञानता वश हिन्दू धर्म की महिलाओं व् नवजवानों की भागीदारी रहती है ऐसे में इस आयोजन को बन्द किया जाना चाहिए नहीं तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इकाई की जिला धर्म जागरण संयोजक पंकज ने बताया कि सालार मसूद गाज़ी क्रूर आक्रांता था, उसने हिन्दूओं के साथ बहुत बर्बरता की थी. भदोही में सालों से चली आ रही इस कुरीति को खत्म करने का सही समय आ गया है. हमारी हिन्दू बहनों और माताओं बेटियों को इसके बारे में पढ़ना और जानना चाहिए कि वो किसकी उपासना कर रही है. वक्त आ गया है कि सैकड़ों मंदिरों के साथ साथ अति प्राचीन सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले और शिवलिंग तोड़ने वाले सालार मसूद गाज़ी मियां का मेला यहां नहीं लगने दिया जाएगा.
अवैध रूप बनाई गई है मियां मजार की दरगाह
हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दावा है कि यहां गाज़ी मियां का मजार भी अवैध रूप से बनाया गया है. भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से हमे एक शिकायती पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि मेले के नाम पर धर्म परिवर्तन और लव जिहाद किया जाता है जिसके लिए खुफिया विभाग की टीमों को उसकी जांच के लिए लगा दिया गया है और अगर कोई भी तथ्य सही पाए जाते है तो मेले को पाबंद किया जाएगा लेकिन बिना किसी ठोस सबूत के किसी भी बड़े आयोजन को यूंही रोकना उसे बन्द करवाना भी सही नहीं है.
ज्ञात हो कि इस बाबत इतिहासकारों द्वारा बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में सैयद सालार मसूद गाज़ी का सामना इसी राज्य के श्रावस्ती के महाराजा सुहेलदेव राजभर से हुआ जिन्होंने लगभग 21 राजाओं मिलाते हुये और उनकी छोटी छोटी सेनाओं को जोड़कर एक बृहद सेना तैयार कर मसूद सालार गाज़ी से सीधी टक्कर ली और दोनों के बीच भीषण जंग में महाराजा सुहेलदेव ने मसूद सालार गाज़ी को करारी शिकस्त देते हुये उसे पराजित किया और इस जंग में उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसकी सेना ने उसे बहराइच में दफना दिया जो बाद में कब्र (दरगाह) के रूप में तीर्थस्थल बन गया.
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, ईद से पहले परिवार में खुशी का माहौल